Advertisment

UPSSSC PET 2025 : लखनऊ में 91 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर हेल्पडेस्क की व्यवस्था

पीईटी का स्कोर तीन साल तक वैलिड होगा। यानी कि अगर अभ्यर्थी परीक्षा एक बार पास करने के बाद अगले तीन साल तक ग्रुप 'C' की सभी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकता है।

author-image
Deepak Yadav
PET 2025

लखनऊ में 91 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में छह और सात सितंबर को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET exam) में सवा लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। बता दें कि पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिया गया था। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

1,26,912 परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद

जिला​धिकारी विशाख जी ने सुरक्षा से परिवहन तक की व्यवस्था को लेकर बताया कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद करा दिए जाएंगे, जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष संख्या 22 में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कुल 91 केंद्र परीक्षा के लिए बनाए गए हैं, जिनमें 1,26,912 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। 

दो दिन चार पालियों में होगी परीक्षा  

डीएम ने बाताया कि परीक्षा चार पालियों में होगी। दोनों ही दिन पहली पाली 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली तीन बजे से पांच बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों तक पेपर सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा पुलिस अभिरक्षा में पहुंचाए जाएंगे। नकलविहीन परीक्षा के लिए 91 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 91 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी। 

रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर हेल्पडेस्क

केंद्र व्यवस्थापकों एवं नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी केंद्रों पर लाइट, पंखे, पेयजल और शौचालयों की व्यवस्था को सुनिश्चित करा लिया जाए। तीन सितंबर को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध 2 कराना सुनिश्चित करेंगे। संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ने रेलवे को निर्देश दिए कि स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में पब्लिक टायलेट एवं पेयजल की व्यवस्था सी को सुनिश्चित किया जाए। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर हेल्पडेस्क की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।

पूछे जाएंगे 100 प्रश्न, 1/4 अंक नेगेटिव मार्किंग

Advertisment

यूपी पीईटी परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का कुल अंक 100 होगा। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में उम्मीदवारों से ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीप्ल च्वाॅइस क्वेश्चन (MCQ) पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक नेगेटिव मार्किंग के रूप में काट लिए जाएंगे। पीईटी का स्कोर तीन साल तक वैलिड होगा। यानी कि अगर अभ्यर्थी परीक्षा एक बार पास करने के बाद अगले तीन साल तक ग्रुप 'C' की सभी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकता है।

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET Admit Card 2025 Out : यूपी पीईटी एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंग से करें डाउनलोड

यह भी पढ़ें- एकेटीयू : 70 प्रतिशत भरते ही डस्ट​बिन भेजेगा मैसेज, खतरनाक गैस पहचानेगा रोबोट

Advertisment

यह भी पढ़ें- पुराने मीटरों की रीडिंग शून्य : बिजली विभाग को करोड़ों का चूना, निजी कंपनी पर एफआईआर

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : निजी कंपनियों के पक्ष में एसबीडी, सीएम से निजीकरण का फैसला निरस्त करने की मांग

exam
Advertisment
Advertisment