Advertisment

बिजली आपूर्ति में यूपी का परचम, UPPTCL देश में नंबर वन

यूपीपीटीसीएल ने सर्वाधिक बिजली आपूर्ति का रिकार्ड बनाते हुए देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। यूपीपीटीसीएल को ट्रांसमिशन कंपनी ऑफ द ईयर–स्टेट ट्रांसमिशन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। 

author-image
Deepak Yadav
upptcl

यूपीपीटीसीएल देश में नंबर वन Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ऊर्जा विभाग के अधीन कार्यरत उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीटीसीएल) ने अपनी कार्य कुशलता और उत्कृष्ट प्रदर्शन का परचम लहराते हुए देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। पावरजेन इंडिया की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में यूपीपीटीसीएल को “ट्रांसमिशन कंपनी ऑफ द ईयर–स्टेट ट्रांसमिशन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। 

30,168 मेगावाट की पीक डिमांड पूरी

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि यूपीपीटीसीएल को यह प्रतिष्ठित सम्मान कई अद्वितीय उपलब्धियों की बदौलत मिला है। जिनमें पूरे देश में सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति, 30,618 मेगावाट की पीक डिमांड को समय पर उपलब्ध कराना, 55,051 सर्किट किलोमीटर का सबसे बड़ा ट्रांसमिशन नेटवर्क विकसित और संचालित करना, 681 सब-स्टेशनों के माध्यम से 1,69,074 एमवीए की उच्चतम ट्रांसमिशन क्षमता उपलब्ध कराना, मात्र एक वर्ष में 13 नए सब-स्टेशन स्थापित करना और 1,263 सर्किट किलोमीटर नई ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण, 91 बड़े उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि कर विद्युत आपूर्ति को और सशक्त बनाना शामिल है।

यूपी ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर

इन उपलब्धियों के कारण उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन आज देश की सबसे बड़ी और सर्वश्रेष्ठ ट्रांसमिशन कंपनी के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय सम्मान ने न केवल उत्तर प्रदेश की साख को पूरे देश में ऊंचा किया है, बल्कि यह भी सिद्ध कर दिया है कि उत्तर प्रदेश अब ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर और अग्रणी राज्य बन चुका है। यह उपलब्धि प्रदेश के तेजी से विकसित होते औद्योगिक और शहरी ढांचे को सशक्त आधार प्रदान करेगी तथा उपभोक्ताओं के विश्वास को और बढ़ाएगी। यह अवार्ड विकसित भारत विजन को सशक्त ट्रांसमिशन बैकबोन प्रदान करने में यूपीपीटीसीएल की भूमिका को रेखांकित करता है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं अनुपम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया एसईआईएए का अध्यक्ष?

Advertisment

यह भी पढ़ें- अमीनाबाद समेत कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, यूपी ट्रांसमिशन कारपोरेशन देश में अव्वल

यह भी पढ़ें- नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी

electricity | electricity department 

electricity department electricity
Advertisment
Advertisment