Advertisment

टेनपिन बॉलिंग टूर्नामेंट : यूपी के सुमित ने लहराया परचम, फाइनल में दिल्ली के ध्रुव को दी शिकस्त

Sports News : पहले गेम में ध्रुव ने सुमित के खिलाफ 12 पिन के अंतर से 205-193 के अंतर से बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे गेम में सुमित ने रणनीति बदली और विस्फोटक प्रदर्शन से प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाया और 238-177 से खिताबी जीत दर्ज की।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
tenpin championship final

टेनपिन बॉलिंग रैंकिंग टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ी Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश के अनुभवी खिलाड़ी सुमित वैश्य ने प्रथम नॉर्थ जोन टेनपिन बॉलिंग रैंकिंग टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी दिल्ली के ध्रुव शारदा को 49 पिनफाल के अंतर से हराते हुए जीत ली। उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) के तत्वावधान  में लखनऊ के लुलू मॉल  स्थित फंटुरा बॉलिंग सेंटर में आयोजित टूर्नामेंट में चौथे दिन फाइनल में राष्ट्रीय खिलाड़ी सुमित वैश्य ने एशियन टेनपिन बालिंग चैंपियनशिप 2019 में रजत पदक विजेता ध्रुव शारदा को 431-382 से हराया।

रणनीति बदलकर सुमित ने मारी बाजी

पहले गेम में ध्रुव ने सुमित के खिलाफ 12 पिन के अंतर से 205-193 के अंतर से बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे गेम में सुमित ने रणनीति बदली और विस्फोटक प्रदर्शन से प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाया और 238-177 से न केवल गेम जीता, बल्कि कुल पिनफॉल स्कोर से खिताबी जीत दर्ज की।

419 पिनफॉल के सा​थ ध्रुव सीधे फाइनल में

इससे पहले फाइनल राउंड में क्वालीफायर व एलिमिनेटर मुकाबले खेले गए। क्वालीफायर 1 में ध्रुव शारदा ने दिल्ली के कपिल सिंघल को 419-339 से मात देकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। वहीं कपिल सिंघल को क्वालीफायर-2 में जगह मिली। फिर एलिमिनेटर -1 में सुमित वैश्य ने हरियाणा के सुमित गोयल व उत्तर प्रदेश के पद्ममवर्द्धन के खिलाफ सर्वाधिक 371 पिनफॉल से जीत के साथ क्वालीफायर-2 में जगह बनाई।

388 पिनफॉल के बावजूद राष्ट्रीय चैंपियन की विदाई 

एलिमिनेटर-टू में दिल्ली के सुनील कुमार शर्मा व मध्य प्रदेश के उत्कर्ष श्रीवास्तव के खिलाफ कई बार के राष्ट्रीय चैंपियन दिल्ली के मोहन लाल ने 366 पिनफॉल स्कोर से जीत से क्वालीफायर-2 में इंट्री की। फिर क्वालीफायर टू में उत्तर प्रदेश के सुमित वैश्य ने अपने आक्रामक खेल से  431 पिनफॉल स्कोर से जीत दर्ज की और  फाइनल में प्रवेश से ध्रुव से खिताबी भिड़ंत तय की। वहीं मोहन लाल 388 व कपिल सिंघल 332 पिनफॉल स्कोर के साथ होड़ से बाहर हो गए।

ध्रुव को मिला बेस्ट ब्लॉक एवरेज अवार्ड

Advertisment

समापन समारोह में मुख्य अतिथि टेनपिन बॉलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष आर.कन्नन और विशिष्ट अतिथि, लुलु मॉल लखनऊ के निदेशक जयकुमार गंगाधरण ने पुरस्कार वितरित किया। विशेष प्रदर्शन में ध्रुव शारदा सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक औसत के लिए 197.63 के स्कोर एवं एकल खेल में सर्वाधिक 248 स्कोर के लिए और हरियाणा के सुमित गोयल 200 से अधिक स्कोर वाले सर्वाधिक गेम्स के लिए सम्मानित किए गए। इस अवसर पर टेनपिन बॉलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र पोपली, दिल्ली के वेटरन खिलाड़ी हर्षवर्धन शारदा एवं यूपीटीबीए के महासचिव दिलीप सिंह ने विजेताओं का हौसला बढ़ाया।

अंतिम रैंकिंग (शीर्ष 12 खिलाड़ी)

1. सुमित वैश्य (उत्तर प्रदेश)
2. ध्रुव शारदा (दिल्ली)
3. मोहन लाल (दिल्ली)
4. कपिल सिंघल (दिल्ली)
5. सुमित गोयल (हरियाणा)
6. सुनील कुमार शर्मा (दिल्ली)
7. उत्कर्ष श्रीवास्तव (मध्य प्रदेश)
8. पद्मवर्धन (उत्तर प्रदेश)
9. उत्कर्ष सिन्हा (उत्तर प्रदेश)
10. एसए हामिद (दिल्ली)
11. हितेश खन्ना (दिल्ली)
12. उज्ज्वल तलवार (हरियाणा)

यह भी पढ़ें- नगर निगम सदन का विशेष अधिवेशन 26 जून को, चुने जायेंगे 6 नए सदस्य

यह भी पढ़ें- अंसल ने बेच दी सरकारी जमीन, Nagar Nigam ने हटाये कब्जे

Advertisment

यह भी पढ़ें- दो स्मारक कर्मियों की हीट स्ट्रोक से मौत, परिवार में मचा कोहराम

यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित बयान : रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ लखनऊ CJM कोर्ट में मुकदमा दर्ज

Advertisment
Advertisment