/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/umashankr-2025-06-25-10-45-58.jpg)
गुडंबा में ठेकेदार की हत्या मामले में जांच में जुटीं पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गुडंबा थानाक्षेत्र में ठेकेदार की गला रेतकर हत्या मामले में लेन देन और अशनाई की बात सामने निकल कर आ रही। इसीलिए पुलिस की जांच का सारा फोकस अशनाई और लेन देन मामले को लेकर कर रही है। वहीं ठेकेदार की पत्नी ने आरोप लगाया है कि वैशाली नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची है। चूंकि उनके पति का वैशाली से संबंध था जिसे उसके प्रेमी को मंजूर नहीं था। इसीलिए धोखे से हत्या करके फरार हो गया। हालांकि पुलिस इस मामले में वैशाली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वैशाली का प्रेमी फरार चल रहा है।
आठ तोला सोने की चेन व छह तोले की ब्रेसलेट गायब
बता दें कि मंगलवार की सुबह उमाशंकर की हत्या के बाद परिजन लखनऊ आ गए। इनके द्वारा पहुंचते ही साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया गया। इसीलिए ठेकेदार की दूसरी पत्नी ममता ने पुलिस को दी तहरीर में महिला मित्र वैशाली, उसके भाई अभिनाश, प्रेमी संदीप सहित छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही बताया कि उनके पति की आठ तोला सोने की चेन, छह तोले का ब्रेसलेट भी गायब है। पुलिस ने वैशाली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि मृतक के कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि उमाशंकर को 26 जून को नासिक जाना था, ऐसे में अचानक लखनऊ आना और फिर संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या होना एक सुनियोजित साजिश की ओर इशारा करता है।
यह रहा पूरा घटना क्रम
उमशंकर मूल रूप से सुल्तानपुर के लंभुआ भरखरे के रहने वाले थे। गुंडबा के अर्जन एन्कलेव में मुस्तकीम के मकान में किराये का कमरा लेकर रह रहे थे। मुस्कीम के मुताबिक मंगलवार की सुबह उनकी महिला मित्र वैशाली मिलने पहुंची थी तो दरवाजा बंद मिला था। वह जब ताला खोलकर अंदर पहुंची तो उमाशंकर मृत अवस्था में मिले थे। उमाशंकर का गला कटा हुआ था और चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। मृतक के फोन का काल डिटेल निकाला जा रहा है। चूंकि हत्या के पीछे लेनदेन व अशनाई हो सकती है। चूंकी तक अभी तक पुलिस की जांच और पूछताछ के दौरान यहीं बात सामने निकल कर आ रही है।
पहले से उमाशंकर ने कर रखी थी दो शादियां
पुलिस को भाई जयशंकर ने बताया कि उमाशंकर की दो शादी हुई थी। पहली शादी रेनू सिंह से हुई थी उससे दो बेटियां है। इसके बाद साल 2008 में ममता से दूसरी शादी कर ली, उसके एक बेटा है। रेनू व बेटियां गांव में रहती है तथा दूसरी पत्नी सुल्तानपुर में बेटे को लेकर कमरे के किराये पर रहती है। उमाशंकर लखनऊ में कहां रहते थे इसके बारे में परिवार वालों को भी नहीं बताया था। वहीं दूसरी पत्नी का अरोप है कि वैशाली के प्रेमी ने उनके पति को जान से मारने की धमकी फोन पर दी थी। पुलिस वैशाली को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वैशाली का उमाशंकर से मिलना जुलना उसके प्रेमी को नहीं था मंजूर
दो शादी करने के बाद उमाशंकर का लखनऊ में वैशाली नाम की युवती से भी उनका चक्कर चल रहा था। जैसा कि मकान मालिक मुस्तकीम ने पुलिस को बताया कि साेमवार की शाम को बैशाली कमरे पर आयी थी। उमाशंकर और बैशाली कार में बैठकर घूमने गए थे। रात में कब आए इसका उन्हें पता नहीं चल सका। बैशाली अक्सर उनके पास आती जाती रहती थी। वहीं ठेकेदार की दूसरी पत्नी का आरोप है कि वैशाली का प्रेमी को यह मंजूर नहीं था। इसीलिए वैशाली से दूर रहने की कई बार चेतावनी भी दिया। इतना ही नहीं बेटे के जन्मदिन पर जब उमाशंकर सिंह सुल्तानपुर गए थे तो वैशाली के प्रेमी ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी। इन सब आरोपों को देखते हुए पुलिस अब ठेकेदार के फोन काल का डिटेल निकालने में जुट गई है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि कुछ आरोपी हिरासत में लिये गए हैं, पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे घटना का खुलासा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें :UP News: एसडीएम को थप्पड़ की गूंज अब सियासी हलकों में, अखिलेश बोले-सीएम को नहीं पता प्रदेश में क्या हो रहा?
यह भी पढ़ें :UP News: 2027 का चुनावी दंगल सिर्फ पीडीए के भरोसे लड़ेंगे अखिलेश यादव!
यह भी पढ़ें :UP News: इटावा कांड पर भड़के अखिलेश, कहा-भाजपा राज में 'पीडीए' वाले 'कथावाचन' भी नहीं कर सकते