Advertisment

UP News: 34 जिलों में एक साथ वामा वेलनेस कैम्प, 9,527 पुलिसकर्मियों व परिजनों की हुई जांच

वामा सारथी की अध्यक्षा मीनाक्षी सिंह के नेतृत्व में 5 अक्टूबर को प्रदेश के 34 जिलों में वामा वेलनेस कैम्प आयोजित हुए। Dr. Lal PathLabs के सहयोग से हुए इस शिविर में 9,527 पुलिसकर्मियों व परिजनों की स्वास्थ्य जांच की गई।

author-image
Shishir Patel
VAMA Sarathi

34 जनपदों में एक साथ स्वास्थ्य शिविर

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी ने पुलिस परिवारों की सेहत और जागरूकता के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की धर्मपत्नी एवं वामा सारथी की अध्यक्षा मीनाक्षी सिंह के नेतृत्व में रविवार को प्रदेश के 34 जनपदों में एक साथ वामा वेलनेस कैम्प आयोजित किए गए।

उच्चस्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई

यह पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर और किफायती दरों पर पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए उच्चस्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई। Dr. Lal PathLabs के सहयोग से आयोजित इस कैम्प का उद्देश्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ जागरूकता बढ़ाना और बीमारियों की समय रहते पहचान सुनिश्चित करना रहा।

9,527 पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया

प्रथम चरण के अंतर्गत आयोजित शिविरों में 9,527 पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया। इनमें 5,326 पुरुष, 2,145 महिलाएं और 213 बच्चे शामिल रहे। लखनऊ में 311, मेरठ में 140, खीरी में 225, सुलतानपुर में 175, बुलंदशहर में 160 और झांसी में 332 प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य जांच कराई। ये आंकड़े पुलिस परिवारों में बढ़ती स्वास्थ्य-जागरूकता और वामा सारथी की इस पहल की व्यापकता को दर्शाते हैं।

स्वस्थ पुलिस बल ही मजबूत कानून-व्यवस्था की नींव

वामा सारथी के हेल्थ एवं वेलनेस वर्टिकल के संचालन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की पत्नियां डॉ. चेतना गुप्ता, डॉ. रिचा चौधरी, डॉ. कोमल, डॉ. आकांक्षा गुप्ता, डॉ. अरुणिमाने सक्रिय भूमिका निभाई। शिविरों के संचालन में वामा सारथी की सचिव चारू गाबा एवं जनपद स्तरीय स्थानीय अध्यक्षाओं का भी विशेष योगदान रहा। मीनाक्षी सिंह ने कहा कि स्वस्थ पुलिस बल ही मजबूत कानून-व्यवस्था की नींव है। वामा वेलनेस कैम्प इसी सोच को साकार कर रहा है।

Advertisment

सुरक्षित पुलिस परिवार के निर्माण का भी आधार

यह स्वास्थ्य शिविर पुलिस बल की कार्यक्षमता, मानसिक सजगता और पारिवारिक सुख-शांति को बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त पहल साबित हुआ है। वामा सारथी की यह कोशिश न केवल स्वास्थ्य सेवा का विस्तार है, बल्कि संवेदनशील, सशक्त और सुरक्षित पुलिस परिवार के निर्माण का भी आधार है।

यह भी पढ़ें: Crime News:भारतीय स्टेट बैंक शाखा भदोही में नकली सोना गिरवी रखकर ठगी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News:कूटरचित दस्तावेजों से होम लोन कराने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ में कमिश्नरेट को पांच साल: अपराधियों का खौफ बरकरार, सुरक्षा-व्यवस्था पर उठे सवाल

Lucknow news
Advertisment
Advertisment