Advertisment

Varanasi News : भाजपाई विधायक उलझे सुरक्षा अधिकारी से, अखिलेश बोले-केस दर्ज हो, जानें पूरा मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर सुरक्षा बंदोबस्‍त चाक चौबंद रहा। हालांकि तमाम पाबंदियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस वालों के बीच नोकझोंक भी हुई। ऐसी ही नोकझोंक का एक वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।

author-image
Vivek Srivastav
08 d4

अखिलेश यादव का फाइल फोटो। सुरक्षा अधिकारी से उलझते भाजपाई विधायक। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर सुरक्षा बंदोबस्‍त चाक चौबंद रहा। हालांकि तमाम पाबंदियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस वालों के बीच नोकझोंक भी हुई। ऐसी ही नोकझोंक का एक वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। इसमें भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव आरपीएफ के सर्किल ऑफिसर से उलझते नजर आ रहे हैं। इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि ऐसे भाजपाई विधायक के ऊपर केस दर्ज होना चाहिए। 

क्‍या है वीडियो में

मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी ने भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता को सुरक्षा कारणों के चलते आगे जाने से रोक दिया। बस फ‍िर क्‍या था? भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव मौके पर ही अपने समर्थकों के साथ अधिकारी से उलझ पड़े। दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। यह घटना शुकवार शाम की बनारस रेलवे स्‍टेशन की बताई जा रही है। 
वहीं, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी तीखी टिप्‍पणी की है। उन्‍होंने सोशल मीडिया एक्‍स पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ऐसे अराजक भाजपाई विधायक के ऊपर सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज होना चाहिए। ये तो प्रधान संसदीय क्षेत्र में भाजपाई दबंगई का एक उदाहरण है बाकी जगह की तो बात ही क्या करना। निंदनीय-दंडनीय!'

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बंद मकानों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल और कार बरामद

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:जानकीपुरम में महिला का शव सड़क किनारे मिलने पर मचा हड़कंप , चेहरा तेजाब से जला हुआ

यह भी पढ़ें: Lucknow News: बुलेट सवार दाे छात्र बस से टकराए, एक की माैत, पढ़ने जा रहे थे स्कूल

 pm modi | varanasi | varanasi news | पीएम मोदी | akhileshyadav | prime minister modi | Modi Varanasi visit | PM Modi Varanasi speech | Modi in Varanasi 

Advertisment
Modi in Varanasi PM Modi Varanasi speech Modi Varanasi visit prime minister modi akhileshyadav पीएम मोदी varanasi news varanasi pm modi
Advertisment
Advertisment