/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/police-2025-08-05-20-00-25.jpg)
बाइक चोरी का खुलासा करतीं पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के थाना आशियाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से 21 चोरी की बाइक बरामद की गई हैं, जिनमें बुलेट, यामाहा आर-15, अपाचे आरटीआर, बजाज प्लेटिना, स्प्लेंडर व अन्य मोटरसाइकिलें शामिल हैं। पूछताछ में बताया कि गर्लफ्रेंड, रेस्टोरेंट में महंगे खाने और महंगे फोन रखने के साथ अन्य शौक को पूरा करने के लिए पिछले कुछ महीनों से यह बाइक चोरी कर रहे थे। बाइक को पांच से छह हजार में बेच देते थे।
बाइक चोरी कर फर्जी दस्तावेजों के जरिए उन्हें बेचते थे
डीसीपी सेंट्रल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आशियाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस उपायुक्त, मध्य द्वारा गठित विशेष टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोर गैंग जेल रोड से देवीखेड़ा की ओर आ रहा है। प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देवीखेड़ा मोड़ पर चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार पांच युवकों को रोका। कागजात न दिखा पाने और पूछताछ में संदेह होने पर सभी को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी आरोपी एक संगठित वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं, जो लखनऊ के विभिन्न इलाकों से बाइक चोरी कर फर्जी दस्तावेजों के जरिए उन्हें बेचते थे। बरामद गाड़ियों के चेसिस व इंजन नंबरों की जांच से पता चला कि इनमें से कई पहले से अलग-अलग थानों में दर्ज चोरी के मुकदमों से संबंधित हैं।
अधिकांश बाइकें अलग -अलग थानाक्षेत्र से चोरी की गई थीं
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आशियाना, सुशांत गोल्फ सिटी, काकोरी, चिनहट, गौतमपल्ली और विभूतिखंड थानों में वाहन चोरी के 8 से अधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम सूरज गौतम उर्फ छोटू (24) मूल निवासी बाराबंकी, हाल पता आशियाना, सुमित सिंह उर्फ शानू (19) कृष्णानगर, लखनऊ, अभिषेक राजपूत उर्फ गंगू (18) आशियाना, रवि थापा उर्फ एनडी (19) आशियाना, सूरज उर्फ अंश सिंह (19) सरोजिनीनगर है। इनके कब्जे बुलेट, यामाहा आर-15, अपाचे, पल्सर, शाइन, स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, सीडी डीलक्स सहित 21 मोटरसाइकिलें, जिनमें कई के नंबर प्लेट हटाए गए थे। अधिकांश गाड़ियां लखनऊ के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं। पुलिस के अनुसार गैंग का सरगना सूरज गौतम है।
यह भी पढ़ें:Crime News: जीआरपी ने यात्रियों को लौटाए 35 लाख के 221 खोए मोबाइल