/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/vc-alok-kumar-rai-selected-in-prc-steering-committee-of-ministry-of-health-2025-07-02-20-40-53.jpeg)
कुलपति आलोक कुमार राय स्वास्थ्य मंत्रालय की पीआरसी स्टीयरिंग समिति में चयनित
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि जुड़ गई है। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जनसंख्या अनुसंधान केंद्रों की पुनर्गठित स्टीयरिंग समिति में सदस्य के रूप में नामित किया गया है। यह नियुक्ति 2 जुलाई 2025 को जारी एक आधिकारिक आदेश के तहत की गई है।
देशभर से चुने गए सिर्फ दो कुलपति
यह स्टीयरिंग समिति देशभर के 18 पीआरसी की तकनीकी, वित्तीय और प्रशासनिक कार्यप्रणाली की निगरानी करेगी। साथ ही यह समिति वार्षिक कार्य योजनाओं को अनुमोदित, उनकी प्रगति की समीक्षा, और नीति-निर्धारण के लिए शोध गतिविधियों को दिशा देने का कार्य भी करेगी। प्रो. राय के साथ केवल एक अन्य कुलपति केरल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहनन कुन्नुम्मल को इस समिति में शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें नीति आयोग, भारतीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान (IIPS), टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (TISS), और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र (NHSRC) के विशेषज्ञ सदस्य के रूप में शामिल हैं।
विवि की राष्ट्रीय पहचान को नई मजबूती
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत यह समिति एक सलाहकार निकाय के रूप में कार्य करती है, जो जनसंख्या अनुसंधान केंद्रों से प्राप्त शोध और आंकड़ों के माध्यम से सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नीतियों को प्रमाण आधारित निर्णयों से सशक्त बनाती है। यह नियुक्ति लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए राष्ट्रीय और अकादमिक मान्यता का प्रतीक है। यह विश्वविद्यालय की नीतिगत शोध, प्रशासनिक कुशलता और सामाजिक योगदान को मान्यता देने वाला एक अहम कदम माना जा रहा है।