/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/merath-2025-08-11-19-49-38.jpg)
बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । यूपी के मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें एक मुर्गा कारोबारी अपने दो कर्मचारियों को कमरे में बंद कर बेल्ट से बेरहमी से पीटता दिखाई दे रहा है। आरोपी की पहचान शान कुरैशी के रूप में हुई है, जो लिसाड़ी गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहता है।
एक युवक ने पूरी घटना को मोबाइल में रिकार्ड कर किया वायरल
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीड़ित कर्मचारी साजिद और समीर को आरोपी लगातार बेल्ट से मार रहा है, जबकि कमरे में मौजूद एक अन्य युवक चुपचाप पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ितों ने कारोबारी से तीन महीने की बकाया तनख्वाह मांगी थी, लेकिन इस दौरान आरोपी ने उन पर मुर्गा चोरी का आरोप लगाकर पिटाई शुरू कर दी।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई
वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है, पीड़ितों की पहचान के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Crime News: एक करोड़ की मॉर्फीन के साथ तस्कर पति-पत्नी गिरफ्तार