/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/car-rooftop-crackers-2025-10-21-12-50-32.jpg)
कार की छत पर पटाखा रखकर फोड़ते हुए।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के थाना चौक क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ युवकों को चलती कार की छत से पटाखे जलाते हुए देखा गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हुड़दंगियों ने ट्रामा सेंटर के सामने सड़क पर चलती कार की छत पर पटाखे जलाकर सड़क पर खतरनाक स्थिति पैदा कर दी। इस दौरान उनके आसपास से अन्य वाहनों से आ जा रहे लोग किसी तरह से बचते हुए निकलते नजर आए।
हो सकता था बड़ा हादसा
वीडियो के मुताबिक, चार पहिया वाहन की छत से पटाखे जलाने की यह करतूत दीवाली का दबंग तरीका बन गई है। इस दौरान कार सड़क पर चल रही थी और आसपास अन्य वाहन और लोग मौजूद थे। ऐसे में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था।स्थानीय लोग और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में सुनवाई और कार्रवाई की जानकारी नहीं दी, लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लखनऊ में थाना चौक के पास ट्रामा सेंटर के सामने कुछ युवकों ने चलती कार की छत से पटाखे जलाए। वीडियो वायरल । pic.twitter.com/9p0Ybd5Wad
— shishir patel (@shishir16958231) October 21, 2025
पुलिस की अपील, इस तरह पटाखा जलाने से बचे लोग
प्रभारी निरीक्षक चौक ने बताया कि इस मामले के सभी आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर असुरक्षित पटाखा जलाने से बचें, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।यह मामला इस बात की गंभीर चेतावनी भी है कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा और कानून का पालन कितना जरूरी है।
सुशांत गोल्फ सिटी गेस्ट हाउस में पार्टी के बाद व्यक्ति की मौतLucknow Crime:थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के कार्तिक गेस्ट हाउस, मलाक रोड में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति कमरे के अंदर मृत पाया गया। घटना की सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को मिली।घायल की पहचान अरुण रावत (48 वर्ष) पुत्र राम प्रसाद उर्फ प्रसादी, निवासी विद्यानगर कॉलोनी, कटेरी बाग, थाना कैंट, लखनऊ के रूप में हुई। घायल को परिजनों द्वारा मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोप, पार्टी के दौरान हुई थी मारपीटपुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक अरुण रावत अपने पूर्व परिचित मित्र और पड़ोसी विकास रावत के साथ कमरे में रुके थे। उनके साथ अमन (पश्चिम बंगाल निवासी) और उनकी पत्नी विमला भी मौजूद थे। रात में गेस्ट हाउस में पार्टी का आयोजन किया गया था।मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पार्टी के दौरान सभी के बीच मारपीट हुई। शव पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिलेपुलिस ने विकास रावत, अमन और विमला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं पाए गए।मृतक के शव का पंचनामा कर वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। |
यह भी पढ़ें- लखनऊ की बिजली आपूर्ति वर्टिकल सिस्टम में बदलने की तैयारी पूरी, आज जारी हो सकता है आदेश
यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बड़ा गोलमाल : यूपी में महंगा, महाराष्ट्र में सस्ता