/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/food-spitting-video-2025-07-14-13-50-19.jpg)
खाने की पैकिंग से पहले थूकने का वीडियो वायरल।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के थाना कटोरा क्षेत्र के डी ब्लॉक से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को खाने की पैकिंग से पहले उस पर थूकते हुए देखा जा रहा है। यह वीडियो कथित रूप से डब्बू रिज तड़का नामक खाने की दुकान से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि यह वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने इसे संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिनसे लोगों के स्वास्थ्य और विश्वास दोनों पर संकट पैदा हो रहा है। हालांकि यंग भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।फिलहाल पुलिस और संबंधित विभाग वीडियो की सत्यता की जांच कर रहे हैं। यदि यह वीडियो सही पाया गया, तो खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अभी कुछ दिन पहले दूधिये का वीडियो हुआ था वायरल
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराइ जा रही है। राजधानी में यह कोई पहला मामला नहीं है,बल्कि अभी कुछ दिन पहले गोमतीनगर में एक दूधिये का वीडियो वायरल हुआ था। दूधिया दूध में थूकने के बाद ग्राहक को दूध देने का काम कर रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
यह भी पढ़े : Crime News : मुजफ्फरनगर में संजीव जीवा गैंग का शूटर शाहरुख पठान मुठभेड़ में ढेर
यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में पर्यटन का केंद्र बनेंगे 11 विरासत भवन और किले
यह भी पढ़ें: Good News: महिला कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा करेंगी 10,000 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मी