Advertisment

लखनऊ से पश्चिम बंगाल तक VHP निकालेगी ‘जनाक्रोश सनातन यात्रा’

इस यात्रा के दौरान विश्व हिंदू परिषद 27 मई को एक विशेष सनातन टोल फ्री नंबर भी जारी करेगी, जिससे लोग सीधे संगठन से जुड़ सकें और किसी भी प्रकार की जानकारी साझा कर सकें।

author-image
Abhishek Mishra
Vishwa Hindu Parishad conduct Janakrosh Sanatan Yatra from Lucknow West Bengal

लखनऊ से पश्चिम बंगाल तक VHP निकालेगी ‘जनाक्रोश सनातन यात्रा’ Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) अब सड़क पर उतरने की तैयारी में है। इसी कड़ी में 27 मई से लखनऊ से ‘जनाक्रोश सनातन यात्रा’ की शुरुआत की जाएगी। यात्रा को लेकर राजधानी लखनऊ के कई प्रमुख चौराहों और मार्गों पर पोस्टर लगाए गए हैं। 

सनातन संस्कृति के संरक्षण प्रति जागरूकता

इस यात्रा का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जायसवाल करेंगे। बताया जा रहा है कि यह यात्रा लखनऊ से शुरू होकर पश्चिम बंगाल तक जाएगी और इसका उद्देश्य देशभर में सनातन संस्कृति के संरक्षण और हिंदू समाज के प्रति जागरूकता फैलाना है। शहर में लगाए गए पोस्टरों में साफ तौर पर लिखा गया है–“सनातन यात्रा का होगा आग़ाज़”। खास बात यह रही कि ये पोस्टर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के लखनऊ स्थित आवास के पास भी लगाए गए, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

यात्रा को लेकर बढ़ाई गई सतर्कता 

इस यात्रा के दौरान विश्व हिंदू परिषद 27 मई को एक विशेष सनातन टोल फ्री नंबर भी जारी करेगी, जिससे लोग सीधे संगठन से जुड़ सकें और किसी भी प्रकार की जानकारी साझा कर सकें। VHP पदाधिकारियों का कहना है कि यह यात्रा किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि इसका मकसद सनातन धर्म की रक्षा और हिंदू समाज की पीड़ा को राष्ट्रीय मंच पर लाना है। प्रशासन ने यात्रा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। यात्रा की रूपरेखा और इसके रूट को लेकर भी विचार-विमर्श चल रहा है।

यह भी पढ़ें :बसंतकुंज में बनेगा आयुर्वेद पार्क, औषधीय पौधों संग लगेंगी वैद्यों की मूर्तियां

Advertisment

यह भी पढ़ें :कैसरबाग बस स्टेशन के पास वकीलों के दो गुटों में फायरिंग, दोनों घायल

यह भी पढ़ें :पत्नी की बेवफाई से आहत पूर्व नेवीमैन 70 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा, 5 घंटे की मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे

Advertisment
Advertisment