Advertisment

Luckow News : विश्व हिंदू रक्षा परिषद का संभल कूच, पुलिस ने रोका

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि हमें संभल जाने से कोई रोक नहीं सकता। संभल जाकर पीड़ितों से मिलेंगे। सनातन धर्म की लड़ाई और आगे बढ़ाते रहेंगे।

author-image
Deepak Yadav
vishwa hindu raksha parishad sambhal bachao yatra

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ता संभल बचाओ यात्रा निकालते Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। संभल हिंसा पर आई न्यायिक आयोग की रिपोर्ट के बाद से हिंदू संगठनों में आक्रोश है। इस मामले पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने शनिवार को लखनऊ से संभल बचाई यात्रा निकाजी। सैकड़ों  कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर भगवा गमछा पहना और संभल के लिए कूच किया। हालांकि  कार्यकताओं को पुलिस ने रास्ते में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।

01

संभल जाने से कोई रोक नहीं सकता

परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि हमें संभल जाने से कोई रोक नहीं सकता। संभल जाकर पीड़ितों से मिलेंगे। सनातन धर्म की लड़ाई और आगे बढ़ाते रहेंगे। संभल में हाल ही में घटित हिंसा और अत्याचार की घटनाओं से हिन्दू समाज आक्रोशित है। यह केवल स्थानीय घटना नहीं है बल्कि सामाजिक समरसता एवं न्याय व्यवस्था पर गहरा आघात है। ऐसे समय में शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पीड़ितों को न्याय मिले और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

02

हिंदू समाज लगातार निशाना बनता रहा

Advertisment

गोपाल राय ने संभल हिंसा की रिपोर्ट में हुए खुलासों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में सामने आया है कि संभल में लंबे समय से आतंकी संगठनों का मजबूत नेटवर्क सक्रिय था और हिंदू समाज लगातार निशाना बनता रहा। उन्होंने कहा कि सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को इसे गंभीरता से लेकर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। परिषद का मानना है कि यह मामला केवल संभल तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रदेश के पूरे सुरक्षा तंत्र को चुनौती दे रहा है। 

03

VHRP |  Protest | sambhal bachao yatra

यह भी पढ़ें  खाद संकट पर अखिलेश का तीखा हमला, बोले- भाजपा किसी की सगी नहीं

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिल्ली में AIDA का 'सचिवालय', यूपी के 42 जिलों की बिजली निजी हाथों में सौंपने की बन रही रणनीति

यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Protest
Advertisment
Advertisment