Advertisment

UP News: कौन लोग कर रहे भारत को इस्‍लामिक राष्‍ट्र बनाने की साजिश, पूर्व डीजीपी ने क्‍या कहा?

धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर यूपी के पूर्व डीजीपी और राज्‍यसभा सांसद बृजलाल ने कहा कि यह सब भारत को इस्‍लामिक राष्‍ट्र बनाने की साजिश है और इसके पीछे वैश्विक स्‍तर पर काम किया जा रहा है।

author-image
Vivek Srivastav
brijlala

पूर्व डीजीपी और राज्‍यसभा सांसद बृजलाल और छांगुर बाबा का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार बलरामपुर के जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर यूपी के पूर्व डीजीपी और राज्‍यसभा सांसद बृजलाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि यह सब भारत को इस्‍लामिक राष्‍ट्र बनाने की साजिश है और इसके पीछे वैश्विक स्‍तर पर काम किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि गजवा-ए-हिंद के तहत यह सब हो रहा है। धर्मांतरण करवाओ, भारत में मुस्लिमों की आबादी इतनी बढ़ाओ कि यह अपने आप इस्‍लामिक राष्‍ट्र हो जाए।

कार्रवाई के लिए योगी सरकार का साधुवाद

राज्‍यसभा सांसद ने कहा कि छांगुर बाबा पर प्रदेश की योगी सरकार(yogi government) ने जो कार्रवाई की है, वह उचित है, उसके लिए उनका साधुवाद। लेकिन कार्रवाई में जो भी लिंक मिले हैं, उनकी तह तक जाना होगा और जो भी पकड़ में आए उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि ये मोदी-योगी का राज है और अब मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति नहीं चल पाएगी। अब तक जो नुकसान हो चुका है, उसे हम और सहन नहीं करेंगे। 
पूर्व डीजीपी ने कहा कि यह प्रकरण बहुत गंभीर है। भारत-नेपाल बॉर्ड बहुत सेंसेटिव है। बॉर्डर के दोनों तरफ बड़ी संख्‍या में मदरसे और अवैध मस्जिदें भी बनाई गई हैं। नेपाल की तरफ पाकिस्‍तान से पोषित आतंकियों के ठिकाने भी रहे हैं, ऐसे में सीमाई इलाके में छांगुर बाबा का अपना ठिकाना बनाना गंभीर विषय है। उन्‍होंने कहा कि जांच के दायरे को बढ़ाना होगा ताकि आतंकियों से संबंध की भी तहकीकात हो सके। नेपाल वाले इसी रूट से होकर आतंकी भी आते रहे हैं।

यह भी पढ़े : Crime News: प्रेमजाल में फंसाकर कराया धर्म परिवर्तन, निकाह के बाद परिवार ने किया शोषण, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:'शिजर-ए-तैयबा' से करता था ब्रेनवॉश, लव जिहाद और धर्मांतरण फैलाने में जुटा था छांगुर बाबा , ATS की जांच में बड़ा खुलासा

CM Yogi Adityanath | CM Yogi Adityanath | CM yogi | yogi government news | Changur Baba house bulldozer action | Changur Baba luxurious mansion | Jamaluddin alias Changur Baba | Strong action against Changur Baba | balrampur Changur Baba 

CM Yogi Adityanath CM Yogi Adityanath CM yogi yogi government news yogi government Changur Baba house bulldozer action Changur Baba luxurious mansion Jamaluddin alias Changur Baba Strong action against Changur Baba balrampur Changur Baba
Advertisment
Advertisment