Advertisment

Crime News:पत्नी और मां पर बांके से हमला, गर्भवती की मौत, आरोपी पति गिरफ्तार

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के दसौली गांव में पति ने घरेलू विवाद के बाद सात माह की गर्भवती पत्नी पर बांके से हमला कर दिया। इलाज के दौरान महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। बीच-बचाव में आई मां भी घायल हुई। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

author-image
Shishir Patel
Domestic Disput

आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के  गुडंबा थाना क्षेत्र के दसौली गांव में बुधवार शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। घरेलू विवाद से गुस्साए युवक ने अपनी सात माह की गर्भवती पत्नी पर बांके से हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान उसकी और गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। बीच-बचाव करने आई मां पर भी आरोपी ने वार कर दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

विवाद के बाद वारदात

जानकारी के मुताबिक, आरोपी अंकुर (निवासी फतेहपुर, बाराबंकी) अपने परिवार संग दो महीने पहले दसौली गांव में किराए के मकान में रहने आया था। बुधवार को गांव में विश्वकर्मा पूजा का भंडारा चल रहा था। इसी दौरान किसी बात पर अंकुर और उसकी पत्नी नीलम (22) के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि अंकुर ने गुस्से में पास रखा बांका उठाकर पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।हमले में नीलम का हाथ कट गया और शरीर पर गहरे घाव हो गए। शोर सुनकर सास फूलमती कमरे में पहुंचीं तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया।

लोगों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा

शोर सुनकर आसपास के लोग कमरे में पहुंचे तो देखा कि आरोपी मां पर भी बांका ताने खड़ा है। स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया। घायल नीलम और फूलमती को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। डॉक्टरों ने नीलम और गर्भस्थ शिशु को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी मौत हो गई। फूलमती का इलाज जारी है।

शादी को एक साल, पहले से चल रहा था विवाद

परिजनों के अनुसार, अंकुर और नीलम की शादी करीब एक साल पहले हुई थी। दोनों के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था। अंकुर मजदूरी करता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया बांका भी बरामद कर लिया गया है।एसीपी गाजीपुर ने बताया कि आरोपी पर हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: कैसरबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध गांजा समेत दो शातिर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग का पर्दाफाश, 473 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, लेकर जा रहे थे बिहार

यह भी पढ़ें: IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में सात आईपीएस अफसरों का तबादला

Advertisment

यह भी पढ़ें: Road accident: प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचला, तीन की मौत एक गंभीर

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment