/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/fir-1-2025-08-05-23-12-36.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । बाराबंकी की देवाशरीफ निवासी परवीन ने अपने पति और चार ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीबीडी थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। परवीन का आरोप है कि दहेज में iPhone और जेवर न देने पर उसे प्रताड़ित किया गया और कैंची से कई जगह जलाया गया।
निकाह के बाद से ही दहेज में मांगने लगे महंगी मोबाइल व जेवर
परवीन ने बताया कि उसका निकाह दो वर्ष पूर्व बीबीडी थाना क्षेत्र के चंदियामऊ निवासी अरमान से हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद ही पति अरमान, सास सब्बो बानो, ससुर सिद्दीक, ननद दरकशा और देवर सलमान दहेज में महंगे मोबाइल फोन और जेवर की मांग करने लगे। जब उसने असमर्थता जताई तो उसे मारापीटा गया और कैंची से जलाकर शारीरिक व मानसिक यातनाएं दी गईं।
पुलिस ने तहरीर मिलने पर दर्ज किया मुकदमा
पीड़िता ने यह भी बताया कि करीब एक माह पहले उसे घर से निकाल दिया गया। अब थक-हारकर उसने कानूनी रास्ता अपनाते हुए बीबीडी थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर बीबीडी के अनुसार, पांचों आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:Crime News: जीआरपी ने यात्रियों को लौटाए 35 लाख के 221 खोए मोबाइल