/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/lucknow-incident-2025-09-14-20-55-42.jpg)
निशातगंज चौराहे पर महिला का हंगामा
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के निशातगंज चौराहे पर शनिवार दोपहर एक महिला के हंगामे से अफरा-तफरी मच गई। गुड बेकरी के सामने करीब आधे घंटे तक महिला ने सड़क पर जमकर बवाल किया। इस दौरान उसने कई राहगीरों से उलझने के साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी से भी हाथापाई की और कॉलर पकड़कर गालियां दीं। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
ट्रैफिक पुलिस ने शांत कराने की कोशिश की तो महिला हो गई आक्रामक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला लंबे समय से चौराहे पर विवाद कर रही थी। जब ट्रैफिक पुलिस ने उसे शांत कराने की कोशिश की तो वह आक्रामक हो गई। इस बीच वहां एक अन्य महिला पहुंची, जिससे दोनों के बीच मारपीट होने लगी। करीब 30 मिनट तक चले इस ड्रामे के कारण चौराहे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मशक्कत के बाद दोनों को अलग किया और भीड़ को हटाकर यातायात सामान्य कराया।
महिला के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला
पुलिस जांच में सामने आया है कि हंगामा करने वाली महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही थी। वह खुद को कैंसर पीड़ित बता रही थी और उसकी भाषा स्थानीय न लगकर किसी अन्य राज्य की प्रतीत हो रही थी। महिला के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला और वह हिंदी भी ठीक से नहीं बोल पा रही थी।
लखनऊ के निशातगंज चौराहे पर महिला का हंगामा, ट्रैफिक दरोगा से भी की हाथापाई, वीडियो वायरल । pic.twitter.com/skBy2bqfJu
— shishir patel (@shishir16958231) September 14, 2025
पूरे मामले की जांच महानगर थाने में की जा रही
महिला को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भाऊराव देवरस अस्पताल भेजा गया। जांच के बाद उसे नारी निकेतन स्थानांतरित किया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला के परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है और पूरे मामले की जांच महानगर थाने में की जा रही है।
यह भी पढ़ें:Crime News: मलिहाबाद पुलिस ने महिला से हुई लूट का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी से विवाद के बाद डॉक्टर ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाया