/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/traffic-safety-2025-11-01-10-47-36.jpg)
सड़क हादसे के बाद स्कूटी के उड़े परखच्चे।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में गुडम्बा थाना क्षेत्र के कुर्सी रोड पर एक सड़क दुर्घटना में सरोज वर्मा (61 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि उनके पति कपिल देव वर्मा (64 वर्ष) घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, कपिल देव वर्मा अपनी पत्नी के साथ स्कूटी (UP32MJ8336) पर सड़क पार कर रहे थे, तभी उनका सामना भारत गैस की ट्रक (UP32HN3113) से हुआ।
सुरक्षा नियमों का पालन न होने के कारण यह दर्दनाक घटना हुई
घटना के तुरंत बाद थाना गुडम्बा पुलिस और फोर्स मौके पर पहुंची। घायल कपिल देव वर्मा को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतका का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा दर्ज किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना स्थल का निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है और अन्य विधिक कार्रवाई जारी है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि दुर्घटना सड़क पार करते समय हुई और सुरक्षा नियमों का पालन न होने के कारण यह दर्दनाक घटना हुई।
इटौंजा में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्याLucknow Crime:थाना इटौंजा क्षेत्र के ग्राम मंडोली में आज 31 अक्टूबर को 15 वर्षीय किशोरी राधा पुत्री गोकुल ने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी लगभग 16:00 बजे पुलिस को मिली। परिजन किशोरी को तत्काल 100 शैय्या अस्पताल लेकर गए, जहाँ उसे मृत घोषित किया गया। किशोरी काफी दिनों से थी बीमारपुलिस के अनुसार, राधा ने घर के रोशनदान में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या की। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि किशोरी बीमार थी और इसी कारण परिजन उसे अस्पताल ले गए थे। थाना बीकेटी की टीम ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। परिवार और स्थानीय लोगों से जानकारी लेने के बाद आगे की जांच जारी है। |
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us