/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/lucknow-murder-case-2025-10-04-08-47-08.jpg)
रेनू यादव की फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में पीजीआई थाना क्षेत्र के बाबूखेड़ा यादव मोहल्ले में शुक्रवार शाम एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। घर के आंगन में खून से लथपथ शव मिलने के बाद परिजन व स्थानीय लोग दहशत में हैं। मृतका की पहचान रेनू यादव (45) के रूप में हुई। पुलिस को घटनास्थल से खून से सना गैस सिलिंडर बरामद हुआ है, जिससे वार कर हत्या किए जाने की आशंका है।
मृतका रेनू के पति रमेश यादव चलाते हैं डेयरी
रेनू के पति रमेश यादव डेयरी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि घर में रखे करीब आठ लाख रुपये के जेवर और 40–50 हजार रुपये नकद गायब हैं। रमेश का आरोप है कि लूटपाट के दौरान उनकी पत्नी की हत्या की गई। हालांकि, पुलिस को रेनू के मंझले बेटे निखिल की भूमिका संदिग्ध लग रही है, जो घटना के बाद से लापता है।
पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो शुक्रवार को दोपहर 3:59 बजे निखिल को बैग के साथ बाइक पर जाते हुए देखा गया। pic.twitter.com/oaOPEWNEPg
— shishir patel (@shishir16958231) October 4, 2025
घर में रेनू और निखिल ही मौजूद थे
परिवार के मुताबिक, रेनू शुक्रवार दोपहर काकोरी स्थित मायके से लौटी थीं। उस समय पति रमेश पशुओं को चराने गए थे और बड़ा बेटा प्रीत भी घर से बाहर था। सबसे छोटा बेटा नितिन पड़ोसी चाचा के घर गया हुआ था। घर में रेनू और निखिल ही मौजूद थे। शाम करीब साढ़े चार बजे जब नितिन लौटा तो उसने मां को आंगन में खून से लथपथ पड़ा पाया। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और रेनू को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी में निखिल बैग के साथ बाइक पर जाते दिखा
पुलिस के अनुसार, छानबीन के दौरान घर के एक कमरे से खून लगा गैस सिलिंडर मिला। रमेश ने बताया कि घटना से पहले उनके मंझले बेटे निखिल ने मोबाइल एप से चार हजार रुपये का लोन लिया था और उसी दिन किसी ने लोन वसूली के लिए धमकी भरा फोन भी किया था। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो दोपहर 3:59 बजे निखिल को बैग के साथ बाइक पर जाते हुए देखा गया।
थाना पीजीआई क्षेत्रांतर्गत मारपीट में घायल महिला की दौराने इलाज अस्पताल में मृत्यु हो जाने के संबंध में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा दी गई बाइट । pic.twitter.com/FhhPAAVXxv
— shishir patel (@shishir16958231) October 4, 2025
घटना का खुलासा के लिए कई टीमें गठित
डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और कई टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस फिलहाल लूट की थ्योरी और निखिल की भूमिका दोनों की जांच कर रही है।
निगोहां में युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्जLucknow Crime:थाना निगोहां क्षेत्र में 18 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।पीड़िता के पिता की तहरीर पर दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, ग्राम भावाखेड़ा निवासी शिवा पुत्र शिव कुमार ने 2/3 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे युवती को मोटरसाइकिल से अपने मित्र के घर ले जाकर शारीरिक शोषण किया और बाद में उसे उसके गांव छोड़ दिया।गंभीर आरोपों के आधार पर थाना निगोहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। |
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दो पासपोर्ट बनवाने के मामले में मुकदमा दर्जLucknow Crime:रहीमाबाद थाने में तैनात उपनिरीक्षक (दरोगा) अनिरुद्ध की शिकायत पर तिरगवां निवासी इलियास के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दो पासपोर्ट बनवाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।दरोगा के मुताबिक, इलियास ने पहला पासपोर्ट 4 सितंबर 2002 को बनवाया था, जिसमें उसका नाम मो. इलियास, जन्म तिथि 13 मार्च 1980 और मां का नाम बिल्किश दर्ज था। दूसरा पासपोर्ट उसने 28 फरवरी 2005 को बनवाया, जिसमें नाम इलियास अहमद, जन्म तिथि 25 जनवरी 1971 और मां का नाम किश्वरजहां दर्शाया गया। इन पासपोर्टों के जरिए कई विदेश यात्राएं कर खाड़ी देशों में नौकरी भी कीइस जालसाजी का खुलासा क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की जांच में हुआ। रिपोर्ट एसीपी मलिहाबाद को भेजी गई थी। दरोगा के अनुसार, जांच में आरोप सही पाए गए और इलियास ने इन पासपोर्टों के जरिए कई विदेश यात्राएं कर खाड़ी देशों में नौकरी भी की।इंस्पेक्टर रहीमाबाद अरुण कुमार त्रिगुनायक ने बताया कि मामले की विवेचना एडिशनल इंस्पेक्टर आशीष कुमार शुक्ला कर रहे हैं। जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। |
बड़े भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तारLucknow Crime:सरोजनीनगर के कैलाश विहार में बड़े भाई की हत्या के आरोपी छोटे भाई गौरव को पुलिस ने शुक्रवार को कैलाश विहार मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया है। इस घटना में मृतक के पिता राजेश कुमार स्वर्णकार ने आरोपी बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय ने बताया कि मूल रूप से आशियाना के रजनीखंड निवासी दोनों भाई सरोजनीनगर के कैलाश विहार में किराए पर रहते थे और अमौसी औद्योगिक क्षेत्र की पान मसाला फैक्ट्री में काम करते थे। सब्जी काटने वाले चाकू से गले व सिर पर कर दिया था हमलामंगलवार रात बड़े भाई अश्वनी (33) कमरे पर अकेले थे। इसी दौरान गौरव शराब के नशे में घर लौटा और खाना बनाने व शराब के लिए पैसे को लेकर झगड़ा करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि गौरव ने सब्जी काटने वाले चाकू से अश्वनी के गले व सिर पर हमला कर दिया। बाद में वह घायल भाई को सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने अश्वनी को मृत घोषित कर दिया। |
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ पुलिस की अनूठी पहल, रावण दहन के साथ चला साइबर जागरूकता अभियान
यह भी पढ़ें: Lucknow: जुमे की नमाज को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट, शांति व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम