Advertisment

Lucknow News : उप मुख्यमंत्री के दौरे का फर्जी बिल भेजने में तत्कालीन एक्सईएन निलंबित

लोक निर्माण विभाग ने 13 अक्टूबर को नौ सप्लाई आर्डर निकालकर 76 स्थानों पर कार्य कराने का दावा किया। कार्यक्रम के बाद कार्य के नाम पर 4.27 करोड़ रुपये का फर्जी आगणन बनाकर शासन को डिमांड भेज दी गई।

author-image
Deepak Yadav
xen suspend

उप मुख्यमंत्री के दौरे का फर्जी बिल भेजने में तत्कालीन एक्सईएन निलंबित Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। चार साल पहले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के देवरिया में एक दिवसीय कार्यक्रम को तीन दिन का बताकर 4.27 करोड़ रुपये का बिल शासन में भुगतान के लिए भेजने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में शासन ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के तत्कालीन अधिशासी अभियंता एक्सईएन कमल किशोर को निलंबित (suspend) कर दिया है। प्रमुख सचिव अजय चौहान ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

Advertisment

4.27 करोड़ रुपये का फर्जी बिल शासन को भेजा

देवरिया के पथरदेवा स्थित आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आए थे। लोक निर्माण विभाग ने 13 अक्टूबर को नौ सप्लाई आर्डर निकालकर 76 स्थानों पर कार्य कराने का दावा किया। कार्यक्रम के बाद कार्य के नाम पर 4.27 करोड़ रुपये का फर्जी आगणन बनाकर शासन को डिमांड भेज दी गई। इसमें उप मुख्यमंत्री के एक दिन के आगमन के खर्चे का आगणन दो करोड़ रुपये से अधिक बनाया गया, जबकि वास्तव में 80 से 90 लाख रुपये ही खर्च हुए थे। 

बिल पर मिले फर्जी हस्ताक्षर 

Advertisment

मामला पकड़ में आने के बाद सिद्धार्थनगर में तैनात देवरिया के तत्कालीन अधिशासी अभियंता कमल किशोर ने पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि अधिशासी अभियंता अनिल जाटव के कार्यकाल में जो आगणन भेजा गया है उस पर किया गया हस्ताक्षर उनका नहीं है। शासन स्तर से हुई जांच में एक्सईएन कमल किशोर की संलिप्तता पाए जाने पर शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें :UP News: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पूछा, ममता बनर्जी क्‍या चाहती हैं? पाकिस्‍तान-बांग्‍लादेश के वोटर यहां वोट दें?

यह भी पढ़ें :Axiom-4 Mission : धरती पर लौटे पापा शुभांशु तो बेटा गोद में चढ़ा, पत्‍नी ने गले लग जताया प्‍यार

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: मैनपुरी में स्‍कूलों को मर्ज करने के विरोध में सांसद डिंपल यादव ने डीएम को भेजा पत्र, मांगे जवाब

suspend
Advertisment
Advertisment