Advertisment

कैब चालक योगेश हत्याकांड: फर्जी सिम से हुई थी कार की बुकिंग, पुलिस की जांच में नए खुलासे

लखनऊ के कैब चालक योगेश की हत्या फर्जी सिम कार्ड से की गई कार बुकिंग के जरिए की गई थी। 30 सितंबर को सीतापुर के सरियापुर में उनका शव झाड़ियों में मिला। पोस्टमार्टम में मुंह दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

author-image
Shishir Patel
एडिट
Cab Driver Murder

कैब चालक योगेश हत्याकांड

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के पारा क्षेत्र के बुद्धेश्वर बादलखेड़ा निवासी कैब चालक योगेश कुमार पाल (29) की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि योगेश की कार जिस सिम कार्ड से बुक की गई थी, वह फर्जी दस्तावेजों पर खरीदा गया था। कार बुक करने वाले का मोबाइल नंबर फिलहाल बंद है, जिससे पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।

तीस सितंबर को सीतापुर में योगेश का मिला था शव 

मूल रूप से उन्नाव के बांगरमऊ के आसत मोहिउद्दीनपुर निवासी योगेश 29 सितंबर की शाम करीब 6 बजे पत्नी वंदना से यह कहकर निकले थे कि वे दोस्त की पत्नी को सीतापुर से लाने जा रहे हैं। इसके बाद उनका संपर्क परिवार से टूट गया। अगले दिन 30 सितंबर की रात योगेश का शव सीतापुर के सरियापुर इलाके की झाड़ियों में मिला। शव के चेहरे पर टेप लिपटा था और सिर पर गहरे चोट के निशान थे। उनकी कार, मोबाइल और कुछ अन्य सामान गायब थे।

योगेश की मौत मुंह दबाने के कारण दम घुटने से हुई थी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि योगेश की मौत मुंह दबाने के कारण दम घुटने से हुई थी। घटना ने लूट और योजनाबद्ध हत्या की ओर इशारा किया।डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि योगेश की कार बुक करने वाले शख्स ने 27 और 28 सितंबर को भी उनसे फोन पर संपर्क किया था। लेकिन जब पुलिस ने सिम कार्ड की डिटेल निकाली, तो उसमें दर्ज नाम और पता फर्जी निकला। आरोपी का मोबाइल नंबर बंद होने से उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है।

कार में बैठे युवक की पहचान करने में जुटी पुलिस 

पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से जानकारी मिली है कि योगेश की कार में सिर्फ एक युवक बैठा था। पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।इसके अलावा पुलिस ने योगेश के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) भी खंगाली है। हत्या से पहले और बाद में योगेश के मोबाइल पर आईं कॉल्स की जांच की जा रही है।सीतापुर और पारा पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से हत्यारोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि फर्जी सिम के जरिए बुकिंग करने वाले आरोपी तक जल्द ही पहुंचा जाएगा।

Advertisment

बाइक-ठेला टक्कर में आठ वर्षीय बच्चे की मौत

Lucknow Crime:सीतापुर हाईवे पर शनिवार शाम लगभग 6 बजे नरेशन ब्लू होटल के सामने हुए सड़क हादसे में एक मासूम की जान चली गई। बाइक और ठेले की जोरदार टक्कर में आठ वर्षीय लकी गौतम की मौत हो गई, जबकि परिजन घायल हो गए।प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि नरहरपुर सैरपुर निवासी अरविंद परिवार के साथ रिश्तेदारी में आयोजित मुंडन कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। उनकी बाइक पर मां इंद्रानी, भांजा लकी गौतम (8) और भांजी काजल (11) बैठे थे।

हादसे के बाद परिवार में मचा कोहराम 

उनके साथ दूसरी बाइक पर बहनोई गणेश और बहन उर्मिला भी सवार थे। नरेशन ब्लू होटल के सामने पहुंचने पर सामने से उल्टी दिशा में आ रहे चाट के ठेले से अरविंद की बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लकी गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे में घायल सभी लोगों को राम सागर मिश्र हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने लकी को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस के अनुसार, हादसे के समय अरविंद ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सड़क पार कर रहे सांड़ से टकराई बाइक, चालक की मौत, साथी घायल

Lucknow Crime:चंद्रिका देवी रोड पर शनिवार शाम भवानीपुर के पास हुए सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सड़क पार कर रहे एक सांड़ से टकरा गई।पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बबलू (40) निवासी मंझी, माल के रूप में हुई है। उसके साथ बाइक पर सवार सुशील, निवासी छटौनी, सीतापुर, भी घायल हो गया।हादसे के बाद राहगीरों की मदद से दोनों को एंबुलेंस से राम सागर मिश्र हॉस्पिटल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बबलू को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुशील को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Crime News: नेपाल से लाकर यूपी के आगरा में चरस की सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Politics : अखिलेश का बड़ा आरोप, भाजपाई 'काली कमाई' से 'सोने' की जमाखोरी कर रहे, इसलिए बढ़ रही कीमतें

यह भी पढ़ें: Crime News:ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंसकर किशोर ने की थी आत्महत्या, साइबर फ्रॉड का खुलासा, एक शातिर झारखंड से गिरफ्तार

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment