Advertisment

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री के विधायक पुत्र को देखने पहुंचे योगी

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह के पुत्र और कैंपियरगंज से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह अपनी कार से गोरखपुर की ओर जा रहे थे तभी उनकी स्कॉर्ट की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।

author-image
Anupam Singh
88

सीएम योगी ने विधायक फतेह बहादुर सिंह को केके अस्पताल में देखा। उन्होंने उनके टूटे हुये हाथ के एक्सरे को भी देखा।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लखनऊ स्थित अस्पताल पहुंचे और सड़क हादसे में घायल पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ फतेह बहादुर सिंह की पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं।

Advertisment

मुख्यमंत्री ने न सिर्फ अस्पताल प्रशासन से फतेह बहादुर सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली, बल्कि एक्सरे रिपोर्ट का भी अवलोकन किया और डॉक्टरों से उनकी चिकित्सीय स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और बेहतर इलाज के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर हुआ था दर्दनाक हादसा

यह गंभीर हादसा सोमवार शाम करीब 7 बजे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर सिकरीगंज थाना क्षेत्र के महादेवा के पास हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह के पुत्र और कैंपियरगंज से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह अपनी कार से गोरखपुर की ओर जा रहे थे तभी उनकी स्कॉर्ट की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। पीछे से आ रही लग्जरी कार भी स्कॉर्ट से टकरा गई, जिससे जबरदस्त टक्कर में फतेह बहादुर सिंह सहित कार में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisment

स्थानीय ग्रामीणों ने किया बचाव कार्य

हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को गोरखपुर के जुबली रोड स्थित अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से फतेह बहादुर सिंह को लखनऊ रेफर कर दिया गया।

डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज

Advertisment

वर्तमान में उनका इलाज लखनऊ के केके अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति गंभीर लेकिन नियंत्रण में है और उन्हें निरंतर चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। यहां बता दें कि फतेह बहादुर सिंह उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रमुख चेहरा हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र हैं और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। उनके साथ हुए इस हादसे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गहरी चिंता देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: बघेल ताल को इको पर्यटन हब के रूप में विकसित करेगा यूपी पर्यटन विभाग : जयवीर सिंह

यह भी पढ़ें; बीजेपी ने पीडीए की काट के लिए महिलाओं, ओबीसी और एससी वर्ग को संगठन में दी मजबूती

Advertisment

यह भी पढ़ें: Road accident:मलिहाबाद में दोस्ती का दर्दनाक अंत, एक की सड़क हादसे में हुई मौत तो दूसरे ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान

Lucknow local news lucknow
Advertisment
Advertisment