/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/88-2025-06-25-17-35-41.jpeg)
सीएम योगी ने विधायक फतेह बहादुर सिंह को केके अस्पताल में देखा। उन्होंने उनके टूटे हुये हाथ के एक्सरे को भी देखा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लखनऊ स्थित अस्पताल पहुंचे और सड़क हादसे में घायल पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ फतेह बहादुर सिंह की पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं।
मुख्यमंत्री ने न सिर्फ अस्पताल प्रशासन से फतेह बहादुर सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली, बल्कि एक्सरे रिपोर्ट का भी अवलोकन किया और डॉक्टरों से उनकी चिकित्सीय स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और बेहतर इलाज के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर हुआ था दर्दनाक हादसा
यह गंभीर हादसा सोमवार शाम करीब 7 बजे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर सिकरीगंज थाना क्षेत्र के महादेवा के पास हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह के पुत्र और कैंपियरगंज से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह अपनी कार से गोरखपुर की ओर जा रहे थे तभी उनकी स्कॉर्ट की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। पीछे से आ रही लग्जरी कार भी स्कॉर्ट से टकरा गई, जिससे जबरदस्त टक्कर में फतेह बहादुर सिंह सहित कार में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने किया बचाव कार्य
हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को गोरखपुर के जुबली रोड स्थित अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से फतेह बहादुर सिंह को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज
वर्तमान में उनका इलाज लखनऊ के केके अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति गंभीर लेकिन नियंत्रण में है और उन्हें निरंतर चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। यहां बता दें कि फतेह बहादुर सिंह उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रमुख चेहरा हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र हैं और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। उनके साथ हुए इस हादसे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गहरी चिंता देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: बघेल ताल को इको पर्यटन हब के रूप में विकसित करेगा यूपी पर्यटन विभाग : जयवीर सिंह
यह भी पढ़ें; बीजेपी ने पीडीए की काट के लिए महिलाओं, ओबीसी और एससी वर्ग को संगठन में दी मजबूती