/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/BL5qjjkxGoUQuw9ncN9C.jpg)
डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में युवा प्रतिभाओं ने मचाई धूम Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में रविवार को आयोजित तृतीय लखनऊ जिला डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप ने लोगों को एक यादगार अनुभव दिया। इस दौरान शांभवी यादव, गर्विका गुप्ता, आन्या श्रीवास्तव, सान्वी तिवारी, सान्वी त्रिपाठी, अर्पित पाल ने विभिन्न वर्गो में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की।
चैंपियनशिप में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा
गोमतीनगर लखनऊ स्थित अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में आयोजित चैंपियनशिप में जिले भर से आए 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन कर मंत्रमुग्ध कर दिया। बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में हुए आयोजन में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने फ्रीस्टाइल, वेस्टर्न डांस, भारतीय शास्त्रीय नृत्य, हिप-हॉप, बॉलीवुड आदि में अपना हुनर दिखाया। चैंपियनशिप के विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
विजेता हुए सम्मानित
समापन समारोह में आईएएस अखिलेश कुमार मिश्रा स्क्वॉडर्न लीडर तूलिका रानी व नीमा पंत (मिसेज यूनिवर्स), प्रोड्यूसर व कास्टिंग डायरेक्टर पंकज ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान अर्जुन पुरस्कार विजेता रचना गोविल कार्यकारी अध्यक्ष बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन ऑफ यूपी डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, एसोसिएशन के सीईओ केबी पंत कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव जसपाल सिंह भी मौजूद थे।
चैंपियनशिप के परिणाम
- जूनियर फ्री स्टाइल में अंडर-6 आयु वर्ग में मोहलशिखा सिंह ने स्वर्ण, दक्षिता रस्तोगी ने रजत व कुशाग्र ने कांस्य, अंडर-8 आयु वर्ग में शांभवी यादव ने स्वर्ण, काशवी चौधरी ने रजत व रितुराज सिंह ने कांस्य पदक जीते।
- जूनियर फ्री स्टाइल में ही अंडर-10 आयु वर्ग में गर्विका गुप्ता ने स्वर्ण, मिहिर राज गुप्ता ने रजत व रेयांश राठौर ने कांस्य एवं अंडर-12 में आन्या श्रीवास्तव ने स्वर्ण, नील श्रीवास्तव ने रजत व वी.सिंह रायजादा ने कांस्य पदक जीते।
- जूनियर वेस्टर्न डांस में अंडर-10 में सान्वी तिवारी ने स्वर्ण, आराध्या पांडेय ने रजत, अंडर-12 आयु वर्ग में सान्वी त्रिपाठी ने स्वर्ण, आन्या अग्रवाल ने रजत एवं अंडर-8 आयु वर्ग में में अर्पित पाल ने स्वर्ण पदक जीता।
- जूनियर क्लासिकल डांस में अंडर-6 में पहल टेकचंदानी, अंडर-8 में गार्गी द्विवेदी, अंडर-10 में प्रिशा, अंडर-12 में नाविका वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में मकान बनवाने वाले इस गिरोह से रहें सावधान, ऐसे किया जा रहा लोगों को ब्लैक मेल
यह भी पढ़ें : Electricity Privatisation : यूपीपीसीएल और ग्रांट थार्नटन की मिलीभगत का खुलासा, UPRVUP ने रोका गया टेंडर किया सार्वजनिक