/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/dubagga-2025-10-05-12-16-53.jpg)
रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौँदा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना दुबग्गा क्षेत्र में रविवार सुबह लखनऊ-हरदोई रोड पर मछली मंडी के पास रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बस को कब्जे में लिया
पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 9:45 बजे हुआ। रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से बस छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मृतक आलमबाग में सिक्योरिटी गार्ड की करता था नाैकरी
स्थानीय लोगों व प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के आधार पर मृतक की पहचान सुजीत कुमार (22) पुत्र गोधन, निवासी ग्राम जगनीखेड़ा सैदापुर, थाना माल, लखनऊ के रूप में हुई। सुजीत आलमबाग में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और ड्यूटी समाप्त कर रविवार सुबह घर लौट रहा था।सूचना पर मृतक के बड़े भाई श्रवण कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मृतक विवाहित था। फिलहाल घटनास्थल पर कानून-व्यवस्था और यातायात की स्थिति सामान्य है।
यह भी पढ़ें: Crime News: नेपाल से लाकर यूपी के आगरा में चरस की सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार