Advertisment

Mahakumbh 2025: अपनी करतूत पर दरोगा सस्‍पेंड, महाकुंभ में किया था ऐसा घटिया काम, अखिलेश यादव का था ये कमेंट

सोरांव थानाध्‍यक्ष मौके पर पहुंचे और भंडारे में बन रहे खाने में मिट्टी फेंक दी थी। लोगों ने इसका जमकर विरोध किया और वी‍डियो बनाकर और सोशल मी‍डिया पर वायरल कर दिया था।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
खाने में मिट्टी फेंकता दरोगा

खाने में मिट्टी फेंकता दरोगा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क।

महाकुंभ में ए‍क दरोगा की घटिया करतूत के कारण निलंबन की कार्यवाही की गई है। बता दें कि इस मामले पर बड़ी थू-थू हुई थी। मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने दरोगा का वीडियो शेयर करते हुए कमेंट किया था। आराेपी सोंराव थाने का थानाध्‍यक्ष बताया जा रहा है। दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग दरोगा का लानत देते नजर आ रहे हैं।

ऐसी करतूत की थी दरोगा ने 

महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या के मौके पर मची भगदड़ के बाद तीर्थ यात्री महाकुंभ से लौट रहे थे। सड़कें वाहनों से पटी पड़ी थीं। बेइंतहा जाम से वाहनों को निकालने के लिए भरसक प्रयास कर रही थी, दूसरी ओर सोरांव थानाक्षेत्र में कुछ लोगों ने महाकुंभ से भूखे प्‍यासे लौट रहे तीर्थ या‍त्रियों के लिए सड़क किनारे भंडारे का आयोजन किया था, भूखे प्‍यासे लोग भंंडारा देख खाने के लिए टूट पड़े, इससे जाम और विकराल हो रहा था। तभी सोरांव थानाध्‍यक्ष मौके पर पहुंचे और भंडारे में बन रहे खाने में मिट्टी फेंक दी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका जमकर विरोध किया था। किसी ने दरोगा का वी‍डियो बनाकर और सोशल मी‍डिया पर वायरल कर दिया था।

क्‍या बोले थे अखिलेश यादव

Advertisment

खाने में मिट्टी फेंकने का वीडियो शेयर करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि महाकुंभ में फंसे लोगों के लिए भोजन पानी की व्‍यवस्‍था कर रहे लोगों के सदप्रयासों पर राजनैतिक विद्वेष के चलते मिट्टी फेंकी जा रही है। यह बड़ा दुर्भाग्‍यपूर्ण है, जनता इस पर संज्ञान ले। बता दें कि वीडियो में खाकी वर्दी में एक शख्‍स बड़ी छननी में भरकर चूल्‍हे पर बन रहे खाने में मिट्टी फेंकता दिख रहा है। इस वीडियो पर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मामले में डीसीपी ने संज्ञान लेते हुए सोरांव थानाध्‍यक्ष के निलंबन की कार्यवाही की है।

गंगा सेवा निधि ने क्‍या कहा

महाकुंभ में शुक्रवार सुबह हुई गंगा आरती के दौरान बड़ा जनसमूह उमड़ा। भारी जनसमूह को देखते हुए गंगा सेवा निधि के अध्‍यक्ष सुशांत मिश्रा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि भीड़ को देखते हुए गंगा आरती देखने जाने से बचें और जहां पर भी हैं वहीं से ऑनलाइन गंगा आरती के दर्शन करके पुण्‍य लाभ प्राप्‍त करें। भीड़ कम होने पर ही गंगा आरती में शामिल होने पहुंचें। दरअसल महाकुंभ में इतना जनसमूह उमड़ा रहा है कि तमाम व्‍यवस्‍थाएं छोटी पड़ती नजर आ रही हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं को भी संंयम से काम लेने की जरूरत है। 

Advertisment

Advertisment
Advertisment