Advertisment

Mahakumbh stampede: अव्‍यवस्‍थाओं पर फूटा गुस्‍सा, गुजरात की महिला बोली अब नहीं आएंगे महाकुंभ

महाकुंभ में भगदड़ के बाद अव्‍यवस्‍थाे को लेकर लोगों का गुस्‍सा फूट रहा है। गुजरात और छत्‍तीसगढ से आई महिलाओं ने यहां तक कह डाला कि दुबारा कुंभ में आने की गलती नहीं करेंगे।

author-image
Dhiraj Dhillon
Mahakumbh

Mahakumbh Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क।

विजय ज्‍योति अग्रवाल के एक्‍स एकाउंट से वायरल हो रहे वीडियो में गुजरात से आई महिला योगी सरकार पर जमकर बरसीं। उन्‍होंने योगी सरकार को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग यहां कल से भटक रहे हैं। यहां कोई व्‍यवस्‍था नहीं है, हम किधर जाएं, कोई बताने वाला नहीं है। हमें आज भी स्‍नान करना है और कल भी स्‍नान करना है लेकिन कहीं जाने का रास्‍ता नहीं मिल रहा है। गुजरात से आई लता शर्मा ने कहा है कि योगी जी यहां कोई व्‍यवस्‍था नहीं है तो हमें बुलाया क्‍यों? हम यहां दुबारा नहीं आएंगे।

Advertisment

छत्‍तीसगढ से आईं शारदा गुप्‍ता ने क्‍या कहा

छत्‍तीसगढ से आईं शारदा गुप्‍ता ने कहा कि यहां कोई व्‍यवस्‍था नहीं है, हम परेशान हो रहें हैं, बस भटक रहे हैं इधर उधर। कहां जाएं कुछ नहीं सूझ रहा। पुलिस कहीं जाने नहीं दे रही। जिधर जाते हैं, रोक दिया जाता है। कोई सिस्‍टम ही नहीं है। हर तरफ लोगों को हुजूम है, हम यहां आकर फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर महिलाएं इस तरह की अपील करती देखी जा रही हैं कि यहां कोई मत आओ। यहां आमजन खुले घाट पर रात गुजारने को मजबूर हैं, ऐसे लोगों के लिए यहां कोई व्‍यवस्‍था नहीं है। कुछ महिलाएं मुख्‍यमंत्री के लेकर अपशब्‍द कहती भी सुनी जा सकती हैं।

Advertisment

बोलीं- घाट पर नहाने की कोई व्‍यवस्‍था नहीं

गुजरात से आईं लता शर्मा अपने आप को रोक नहीं पा रही हैं। वह कहती हैं कि 20 किमी पैदल चलकर यहां तक मुश्किल से पहुंचे हैं लेकिन अभी भी हमे कोई सुविधा नहीं मिली। घाट पर नहाने के लिए भी कोई व्‍यवस्‍था नहीं है। केवल वीआईपी लोगों के लिए सारी व्‍यवस्‍थाएं हैं। आम आदमी क्‍यों यहां क्‍यों बुलाया? महिलाओं ने यहां तक कहा कि 14 घंटे से भूखे हैं। पहली बार महाकुंभ आए थे, दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे।

Advertisment

Advertisment
Advertisment