/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/6q1xt0MjRnw6JUkH16Cd.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क।
आदमी कितना गिर गया है, कल्पना करनी भी मुश्किल है। गुजरात पुलिस ने महिलाओं के चेकअप के दौरान के आपत्तिजनक वीडियो जारी करने वाले रैकेट की जांच के दौरान प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं की फुटेज बरामद की है। पुलिस को जांच में पता चला है कि गैंग दो हजार रुपये में टेलीग्राम पर फुटेज बेचता था। प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया यूट्यूबर एक बेटी का पिता है।
Advertisment
प्रयागराज के यूट्यूबर समेत तीन गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने प्रज्वल अशोक तेली, राजेंद्र पाटिल और प्रयागराज के यूट्यूबर चंद्रप्रकाश फूलचंद को गिरफ्तार किया है। चंद्रप्रकाश प्रयागराज के मांडा का रहने वाला है। तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की तो टेलीग्राम पर दो- दो हजार में वीडियो फुटेज बेचने की बात सामने आई।
BREAKING : Bhojpur में भीषण सड़क दुर्घटना, Mahakumbh से स्नान कर Patna लौट रहे 6 लोगों की मौत
Advertisment
आरोपियों में से दो कर रहे नीट की तैयारी
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए तीनों आरोपी अच्छे पढ़े लिखे हैं। इनमें से अशोक तेली और राजेंद्र पाटिल नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और पैसे कमाने के लिए यह गंदा काम करने लगे थे। तीनों आरोपियों पर महिलाओं की आपत्तिजनक फुटेज बेचकर पैसे कमाने का आरोप है। यूट्यूबर चंद्रप्रकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के करीब पांच दर्जन वीडियो अपलोड किए हैं।
Advertisment
टेलीग्राम पर बेचते आपत्तिजनक वीडियो
महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं और अस्पताल में चेकअप कराती महिलाओं की आपत्तिजनक फुटेज बेचने के लिए शातिर दो हजार रुपये तक वसूलते थे, हालांकि कई बार सौदेबाजी करने पर पैसा कम भी कर देते थे। टेलीग्राम पर क्यूआर कोड भेजकर लोगों से भुगतान प्राप्त करते थे। आरोपी अवैध तरीके से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर इस गोरखधंधे को अंजाम देते थे।
कैसे हुआ मामले का खुलासा
दरअसल गुजरात की अहमदाबाद पुलिस राजकोट के एक अस्पताल में महिलाओं के चेकअप के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए जाने के मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने महाराष्ट्र के लातूर निवासी प्रज्वल अशोक तेली और सांगली निवासी राजेंद्र पाटिल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि उनके यूट्यूब चैनल के लिए प्रयागराज से महाकुंभ के वीडियो चंद्रप्रकाश फूलचंद उपलब्ध कराता है। वह खुद भी यूट्यूबर है।
मनरेगा मजदूर का बेटा है चंद्रप्रकाश
अहमदाबाद साइबर पुलिस की उपायुक्त लवीना सिन्हा के मुताबिक चंद्रप्रकाश मनरेगा मजदूर का बेटा है। वह न केवल शादीशुदा है, बल्कि एक बेटी का पिता भी है। चंद्रप्रकाश यूट्यब चैनल चलाता है। उसने महाकुंभ में स्नान करतीं महिलाओं के वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किए। पकड़े गए तीनों आरोपियों ने सब्सक्राइबर्स से पैसे कमाने के लिए टेलीग्राम पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किए थे।
सौ से अधिक हैंडलर्स पर हुई एफआईआर
डीआईजी कुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि सोशल मीडिया की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। हम अब तक सौ अधिक सोशल मीडिया हैंडलर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुके हैं। इन सभी पर महाकुंभ की आपत्तिजनकर फुटेज शेयर करने के आरोप हैं। सभी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। गलत करने वालों के लिए कोई रियायत नहीं है।
Advertisment