Advertisment

Moradabad: फर्जी स्टीकर लगाकर चोरी के ट्रैक्टर्स के इंजन बेचने वाले गैंग के 10 सदस्य गिरफ़्तार, 23 फरार

Moradabad: संभल पुलिस ने गुरुवार को एक अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोरी गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो चोरी के ट्रैक्टरों को डिसमेंटल कर उनके इंजन और अन्य पुर्जों को फर्जी स्टिकर लगाकर बेचने का गोरखधंधा कर रहा था।

author-image
Roopak Tyagi
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता। संभल पुलिस ने गुरुवार को एक अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोरी गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो चोरी के ट्रैक्टरों को डिसमेंटल कर उनके इंजन और अन्य पुर्जों को फर्जी स्टिकर लगाकर बेचने का गोरखधंधा कर रहा था। पुलिस ने इस गिरोह के कुल 33 सदस्यों में से 10 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि 23 आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस अब इन सभी की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने की तैयारी कर रही है।

ट्रैक्टर चोरी के दो मामले धारा 379 और 382/23 के तहत दर्ज किए गए

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जनपद में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए थाना नखासा पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वर्ष 2023 में थाना नखासा क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी के दो मामले धारा 379 और 382/23 के तहत दर्ज किए गए थे, जिनकी गहन जांच के दौरान इस गैंग का खुलासा हुआ। गैंग का सरगना जुबेर बताया जा रहा है, जिसके साथ कुल 32 अन्य आरोपी शामिल हैं। यह गिरोह विभिन्न राज्यों से ट्रैक्टर चोरी कर उन्हें डिसमेंटल करता था। ट्रैक्टरों के इंजन और पहियों को अलग कर, इंजन पर महिंद्रा और आयशर जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के फर्जी स्टीकर लगाकर जनरेटर या अन्य मशीनरी के रूप में बेच दिया जाता था।

100 से अधिक चोरी के ट्रैक्टरों के इंजन और पुर्जे बरामद किए

Advertisment

पुलिस की जांच में अब तक 100 से अधिक चोरी के ट्रैक्टरों के इंजन और पुर्जे बरामद किए जा चुके हैं। गिरोह की गिरफ्त में आए 10 सदस्यों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। एसपी विश्नोई ने बताया कि आरोपियों द्वारा अपराध से अर्जित की गई संपत्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है, कि इन लोगों ने अपराध की दुनिया से भारी संपत्ति अर्जित की है, जिसे शीघ्र ही जब्त किया जाएगा। पुलिस की यह कार्रवाई जिले में संगठित अपराध पर कड़ा प्रहार मानी जा रही है। वहीं, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

यह भी पढ़ें:बकरीद पर मुरादाबाद में ट्रैफिक अलर्ट, 7 जून को दोपहर तक नो एंट्री, पूरे शहर में रूट डायवर्जन लागू

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर, सप्ताह भर राहत के आसार नहीं

Advertisment

यह भी पढ़ें:खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को बताया एकतरफा,कमेटी पर साक्ष्यों की अनदेखी का आरोप

यह भी पढ़ें:छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लगा रहा फैसले की गुहार

Advertisment
Advertisment