/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/fgf-2025-09-06-15-01-15.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के गाँव काजीपुरा निवासी महिला समेत तीन लोगों ने जमीन बेचने के नाम पर सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी सर्राफा व्यापारी से 11.93 लाख रुपये लेकर हड़प लिए। रकम वापस मांगने पर आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। डीआईजी के आदेश पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रूपये वापस मांगने पर दी जानसे मारने की धमकी
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मोरा मुस्तकम निवासी मनोज कुमार वर्मा ने डीआईजी को शिकायती पत्र देकर बताया कि डिलारी के गांव काजीपुरा में उसकी सर्राफ की दुकान है। दुकान के पास ही मुस्तरा पत्नी रशीद, अलशेर हाफिज और ईनाम अली रहते हैं। यह तीनों आपस में रिश्तेदार है। इन सभी से उसकी जान पहचान हो गई। एक दिन अलीशेर हाफिज व ईनाम अली उसके पास आए और कहां कि हमारी रिश्तेदर मुस्तरी को अपनी दो बेटियों की शादी करनी है, जिसके लिए रुपयों की जरूरत है। वह जमीन बेचना चाहती है। इनाम और अलीशेर ने मुस्तरी से उसकी पांच बीघा जमीन का सौदा 15 लाख रुपये में तय करा दिया। दो लाख रुपये दे दिए। बाद में एक लाख 93 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवर उसे दिलवा दिए। 8 लाख रुपये ऑनलाइन मुस्तरी के खाते में 6 फरवरी 2024 को दिए। आरोपियों ने कहा कि तुम जिस दिन बकाया 3.07 लाख रुपये दे दोगे, उसी दिन बैनामा करा देंगे। उसने तीन माह में ही शेष रकम का इंतजाम कर लिया लेकिन आरोपी बैनामे के लिए टालमटोल करने लगे। 1 मई को डेंटल कॉलेज उससे मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। जिसके बाद उसने डीआईजी से शिकायत की।
यह भी पढ़ें: पुरानी रंजिश में जुलूस के दौरान पथराव और फायरिंग; पूरे दिन हुई झड़प
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल चोरी के आरोप में कारपेंटर की पीट - पीट कर हत्या
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल्डर की धोखाधड़ी: ग्रीन आर्किड सोसायटी में आधी-अधूरी सुविधाएं, 40 से 60 लाख रुपये वसूले; MDA पर भी सवाल
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पिता की दरिंदगी: 10 साल की मासूम बेटी से रेप, 2 बार पहले भी कर चुका था घिनौना अपराध