Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में बिल्डर की धोखाधड़ी: ग्रीन आर्किड सोसायटी में आधी-अधूरी सुविधाएं, 40 से 60 लाख रुपये वसूले;  MDA पर भी सवाल

Moradabad: सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बिल्डर पर आधी-अधूरी सुविधाओं के साथ फ्लैट बेचने के गंभीर आरोप लगाए है।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

देर रात को सड़कों पर उतरे सोसायटी के लोग Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद की ग्रीन आर्किड सोसायटी एक बार फिर चर्चाओं में है। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बिल्डर पर आधी-अधूरी सुविधाओं के साथ फ्लैट बेचने के गंभीर आरोप लगाए है। लोगों का कहना है कि बिल्डर ने 40 से 60 लाख रुपये तक वसूल किए, लेकिन सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई।

1 अगस्त की देर रात करीब 2 बजे सोसाइटी की छठी मंजिल के A ब्लॉक में अचानक लगी आग से सहमे लोग 

वाईबीएन
ग्रीन आर्किड सोसायटी Photograph: (moradabad)

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी है, जैसे कि पार्किंग, लिफ्ट, और सुरक्षा व्यवस्था। इसके अलावा, सोसायटी के रखरखाव का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि, बीती 1 अगस्त की देर रात करीब 2 बजे सोसाइटी की छठी मंजिल के A ब्लॉक में अचानक आग लग गई। सुबह ही सोसाइटी के मालिक ने उसपर पेंट करा दिया ताकि, कालोनी के लोग शिकायत न कर सकें। लोगों का ये भी आरोप है कि बिल्डर ने धोखाधड़ी करके फ्लैट बेच दिए और सुविधाओं के नाम पर सिर्फ कागजी कार्रवाई की।
निवासी हेमंत शर्मा और अभिषेक चौबे ने बताया कि उन्होंने बिल्डर से कई बार संपर्क किया, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। उन्होंने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) से भी संपर्क किया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

MDA सोसायटी की जांच करे और बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए

Advertisment

निवासियों ने MDA की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि MDA को सोसायटी की जांच करनी चाहिए और बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। निवासी चाहते हैं कि MDA अपनी जिम्मेदारी निभाए और सोसायटी में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करे।
सोसाइटी में रहने वाले अभिषेक चौबे ने बताया कि, वो शनिवार को सोसाइटी के लोग इकट्ठा होकर मुरादाबाद के मंडलायुक्त से मिलेंगे और बिल्डर की शिकायत करेंगे।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया

यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील

यह भी पढ़ें:पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया

Advertisment
Advertisment