/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/wetrey5y-2025-09-06-08-19-23.jpg)
मृतक मो.राशिद Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के सरकड़ा गांव में शुक्रवार की दोपहर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर कारपेंटर मो.राशिद (26) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई आजम का आरोप है कि गांव के ही सात लोग उसे घर से बुलाकर ले गए और पहले पड़ोसी गांव में उसे शराब पिलाई। इसके बाद उसकी हत्या कर शव चारपाई पर छोड़कर भाग गए।
पहले शराब पिलाई फिर आरोपियों ने मो.राशिद पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की।
मृतक के भाई आजम ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है। हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। डिलारी क्षेत्र के सरकड़ा विश्नोई निवासी आजम ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उसका भाई मो. राशिद कारपेंटर था। शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे गांव में रहने वाले उसके दोस्त उसे अपने साथ बुलाकर ले गए। आजम का आरोप है कि आरोपी उसे पड़ोसी गांव ले गए और मो. राशिद को शराब पिलाई। इसके बाद घर लोग आ गए। इसके बाद आरोपियों ने मो.राशिद पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की।
घर के पास ही छप्पर में चारपाई पर मो.राशिद बेसुध पड़ा था
आजम का कहना है कि मो. राशिद इन्हें बताता रहा है कि उसने मोबाइल चोरी नहीं की है लेकिन हत्यारोपी नहीं माने। इन्होंने मो. राशिद की पिटाई की और उसका मानसिक उत्पीड़न भी किया गया। शुक्रवार की दोपहर आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आजम अपने भाई की तलाश करते हुए घर से बाहर निकला तो घर के पास ही छप्पर में चारपाई पर मो. राशिद पड़ा था। परिजन उसे उठाकर अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई है।
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या कर लग रहा है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह का कहना है कि मोबाइल को लेकर मारपीट होने की बात सामने आई है। मृतक के भाई ने तहरीर दी है। जिस पर केस दर्ज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया
यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील
यह भी पढ़ें:पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया