/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/gt99-2025-08-16-14-17-53.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताराज्य कर विभाग की जांच ने मुरादाबाद मंडल में लकड़ी कारोबार के नाम पर चल रहे बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। जांच में सामने आया कि मंडल की 128 फर्जी फर्मों ने 1300 करोड़ रुपये का टर्नओवर दिखाकर 7.79 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की।
फर्जी कारोबार से जुड़े नेटवर्क और अन्य संदिग्ध फर्मों पर भी निगाहें
रामपुर की चौधरी ट्रेडर्स और इरशाद इंटरप्राइजेज तथा अमरोहा की एसए ट्रेडर्स को जांच में दोषी पाया गया है। इनमें से चौधरी ट्रेडर्स ने कार्रवाई के बाद 94 लाख रुपये जमा कर दिए, जबकि बाकी फर्मों पर जांच जारी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इन फर्मों ने लकड़ी की खरीद-बिक्री के नाम पर कागजी लेन-देन किए और जीएसटी से बचने की कोशिश की। जांच एजेंसियां अब फर्जी कारोबार से जुड़े नेटवर्क और अन्य संदिग्ध फर्मों पर भी निगाहें गड़ाए हुए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि टैक्स चोरी करने वाले कारोबारी किसी भी कीमत पर नहीं बच पाएंगे। मंडल के अन्य जिलों में भी इस तरह की फर्मों की पहचान की जा रही है और जल्द ही व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में जन्माष्टमी पर रहेगा रूट डायवर्जन, भारी वाहनों की एंट्री बंद
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद के मंदिरों में जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू, भव्य सजावट से महकेगा माहौल
यह भी पढ़ें: जनता के अधिकारों पर बुलडोज़र नहीं चलने दूंगा : सपा सांसद बर्क
यह भी पढ़ें: