/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/yh78-2025-08-16-13-05-15.jpg)
रूट डायवर्जन Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर शनिवार को शहरभर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम 6 बजे से देर रात 2 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान बाहर से आने वाले ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली और बड़े मालवाहक वाहनों को शहर की सीमा पर ही रोक दिया जाएगा।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि निर्धारित रूट का पालन करें
इसके अलावा रोडवेज और निजी बसों के संचालन के लिए भी विशेष रूट निर्धारित किए गए हैं, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो और शहर के भीतर जाम की स्थिति न बने। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि निर्धारित रूट का पालन करें और अनावश्यक रूप से वाहन लेकर जुलूस मार्गों पर न निकलें।
जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर प्रमुख मंदिरों और झांकियों वाले मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही पार्किंग व्यवस्था भी मंदिरों के आसपास अलग-अलग स्थानों पर की गई है। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर