/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/gb67-2025-08-16-11-34-33.jpg)
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातासपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोकतंत्र की असली ताकत जनता है और उसके अधिकारों पर किसी भी कीमत पर बुलडोज़र नहीं चलने दिया जाएगा।
कार्यपालिका और न्यायपालिका को स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए
शनिवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सत्ता के नाम पर गरीबों के घर और दुकानों को ढहाया जा रहा है, जबकि असली निशाना जनता के संवैधानिक अधिकार हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यह तरीका लोकतंत्र को कमजोर करता है। बर्क ने आगे कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तीनों स्तंभों विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका को स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सज़ा देने का अधिकार केवल अदालतों को है, न कि प्रशासनिक अमले को।
सांसद ने दावा किया कि वह संसद के भीतर हों या फिर संभल की ज़मीन पर, हर जगह जनता की आवाज़ को बुलंद करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर