/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/q-2025-08-16-12-54-07.jpg)
जन्माष्टमी पर मंदिरों में हुई सजावट Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताश्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर,माता मन्दिर, पुलिस लाइन का राधा कृष्ण आदि नगर के मंदिरों में रौनक दिखाई देने लगी है। भक्तजन भगवान श्रीकृष्ण के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। कहीं फूलों से झूले सजाए जा रहे हैं, तो कहीं रोशनी की झालरों से मंदिरों की सुंदरता बढ़ाई जा रही है।
राधा कृष्ण की पोशाकें और झांकियों की सामग्री खरीदते नजर आ रहे
बाजारों में भी जन्माष्टमी का रंग दिखाई देने लगा है। ठाकुर जी के श्रृंगार, पालने और सजावट के सामान की खरीदारी के लिए दुकानों पर भीड़ जुट रही है। बच्चों में विशेष उत्साह है, वे राधा-कृष्ण की पोशाकें और झांकियों की सामग्री खरीदते नजर आ रहे हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/mata-2-2025-08-16-12-40-04.jpg)
मंदिरों में इस बार जन्माष्टमी पर विशेष झांकियां सजाई जाएंगी और आधी रात को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल भक्तिमय हो उठेगा। भक्तों का कहना है कि जन्माष्टमी पर मुरादाबाद कृष्णमय हो जाता है। इस दिन नगर का हर कोना उत्सव की रोशनी से जगमगा उठता है और भक्त भगवान के नाम में लीन हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर