/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/grrr-2025-09-18-11-48-19.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद शहर के पंचायत भवन परिसर में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत सोमेंद्र तोमर, एमएलसी ऋषि पाल सिंह, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी गोपाल अंजान, जिला अध्यक्ष भाजपा आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष गिरीश भांडूला सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर नवीन कीर्तिमान स्थापित कर रहा है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/gfhdh-2025-09-18-11-48-45.jpg)
राज्यमंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी परिसर का भ्रमण किया और प्रधानमंत्री के कृतित्व और व्यक्तित्व से संबंधित विभिन्न चित्रों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर नवीन कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
विश्व में देश की सफल योजनाओं और नेतृत्व को पहचान मिली है
देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर मजबूती मिली है। विश्व में देश की सफल योजनाओं और नेतृत्व को पहचान मिली है। वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए विकास के सभी क्षेत्रों को गति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा "विकसित उत्तर प्रदेश-समृद्ध उत्तर प्रदेश" की दिशा में जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन और ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं।
प्रदर्शनी स्थल पर जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा स्थापित विभिन्न विभागों के स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया। योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ABVP का विरोध: कोचिंग संस्थानों की अनियमितताओं पर DIOS को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें:भाजपा नेता की रिश्तेदार ने बदले बयान, दुपट्टा खींचने से किया इनकार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्मार्ट पोल में लगी आग: शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में संयुक्त व्यापार मंडल ने मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन