/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/sks-2025-09-17-15-20-55.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के बिलारी में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों पर अभद्रता और दुपट्टा खींचने का आरोप लगाने वाली भाजपा नेता की रिश्तेदार ललिता ने अपने बयान बदल दिए हैं। पहले ललिता ने पुलिस कर्मियों पर दुपट्टा खींचने का आरोप लगाया था, जिससे वह बाइक से गिरकर घायल हो गई थी। हालांकि, अब ललिता ने एसपी सिटी के सामने बयान दिया है कि उसका दुपट्टा नहीं खींचा गया था।
महिला भाजपा के नवैनी पहाड़पुर मंडल के महामंत्री मेघराज सैनी की रिश्तेदार है
27 अगस्त को बिलारी थानाक्षेत्र में हाईवे पर टीएसआई शनि कुमार और सिपाही आकाश तोमर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय अमरपुरकाशी गांव निवासी सतीश कुमार अपनी भाभी ललीता के साथ बाइक से जा रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान ललीता बाइक से गिरकर घायल हो गई थी। ललीता ने पहले पुलिस कर्मियों पर दुपट्टा खींचने का आरोप लगाया था। महिला भाजपा के नवैनी पहाड़पुर मंडल के महामंत्री मेघराज सैनी की रिश्तेदार है
भाजपा नेता ने पुलिस अफसरों से शिकायत की थी। एसएसपी सतपाल अंतिल ने टीएसआई शनि कुमार और सिपाही आकाश तोमर को निलंबित कर एसपी सिटी को पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए थे l
बयानों के आधार पर रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
मंगलवार को महिला एसपी सिटी कार्यालय में पहुंची और उसने बयान से मुकर गई। उसने पुलिस कर्मियों द्वारा दुपट्टा खींचने और अभद्रता करने की बात से इनकार कर दिया है। एसपी सिटी के मुताबिक महिला ने दुपट्टा खींचने की बात से इनकार किया है। महिला के बयान दर्ज किए गए हैं। बयानों के आधार पर रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें:एमआईटी रामगंगा विहार में 25 सितम्बर को होगा वृहद रोजगार मेला
यह भी पढ़ें:स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद/ब्लाक स्तरीय शिविरों का आयोजन
यह भी पढ़ें:मुड़िया जैन गांव में मातम: उत्तराखंड में बादल फटने से 12 लोगों की मौत, 6 शव बरामद
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रेलवे की झांड़ियों में एक युवक की गला कटी लाश मिली