/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/dhbf-2025-09-17-17-24-02.jpg)
ABVP के कार्यकर्ताओं ने DIOS को ज्ञापन सौंपा Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) महानगर ने जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को एक ज्ञापन सौंपकर जिले में संचालित निजी कोचिंग सेंटर्स की अनियमितताओं और शिक्षण नियमों की अवहेलना पर कड़ी आपत्ति जताई है।
कोचिंग संस्थानों पर लगाए आरोप
कोचिंग संस्थान बिना मान्यता, पंजीकरण और नियामकीय अनुमति के चल रहे हैं। जिसमे सुरक्षा मानकों का अभाव, शुल्क में पारदर्शिता नहीं, शिक्षकों की पात्रता का अभाव, श्रम कानूनों की अनदेखी, विद्यालय समय का उल्लंघन,छात्राओं की सुरक्षा आदि कमियों का जिक्र किया l ज्ञापन में फिजिक्स वाला प्राइवेट लिमिटेड, प्रोटोन एजुकेशन, विजडम ऐविसलेंस, वी.एम.सी.सी., परीक्षा गुरु कैरियर एकेडमी सहित अन्य कोचिंग संस्थानों के नाम शामिल हैं।
महानगर मंत्री गौरव क्षत्रिय ने कहा कि निजी कोचिंग संस्थान नियमों को दरकिनार कर छात्रों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 3 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो परिषद आंदोलन करेगी। प्रदर्शन के दौरान महानगर सहमंत्री प्रसून माथुर, ऋषभ गौतम, राजा शर्मा, शिवा चहल, रॉबिन चौधरी, प्रतीक राघव, आयुष चौधरी, संजय दत्त, शिवम ठाकुर, प्रखर बंसल, तरुण पाल, रितिक, ऋषि खत्री, राघव कलरा, सुमित सैनी, हर्ष सक्सैना, रोहन रस्तोगी, अभिजीत मौर्य, विनायक अग्रवाल और कृष्ण अग्रवाल, आदि मौजूद रहे l
यह भी पढ़ें:मुड़िया जैन गांव में मातम: उत्तराखंड में बादल फटने से 12 लोगों की मौत, 6 शव बरामद
यह भी पढ़ें:एमआईटी रामगंगा विहार में 25 सितम्बर को होगा वृहद रोजगार मेल
यह भी पढ़ें:स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद/ब्लाक स्तरीय शिविरों का आयोजन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रेलवे की झांड़ियों में एक युवक की गला कटी लाश मिली