/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/ghj-2025-09-17-14-27-47.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के फव्वारा चौक और लोकोशेड पुल के बीच स्थित सड़क किनारे लगाए गए एक स्मार्ट पोल में मंगलवार रात करीब 9 बजे अचानक आग लग गई। एक तेज स्पार्क के बाद पोल से आग की लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही पोल को पूरी तरह से ठीक कर लिया जाएगा।
घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत मरम्मत का काम शुरू कर दिया। आग लगने के तुरंत बाद पूरे रूट पर सप्लाई बंद कर दी गई, जिससे किसी बड़े नुकसान या हादसे से बचा जा सका।
शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही पोल को पूरी तरह से ठीक कर लिया जाएगा।
बारिश के कारण भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की कमियों को उजागर
यह घटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगाए जा रहे उपकरणों की गुणवत्ता और सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है। हाल ही में, मुरादाबाद में बारिश के कारण भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की कमियों को उजागर किया गया था, जिसमें जल भराव और अन्य समस्याएं शामिल थीं। ऐसे में, यह आग लगने की घटना परियोजना के क्रियान्वयन और सुरक्षा मानकों पर चिंता बढ़ाती है।
नगर निगम की टीम ने रात में ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तुरंत मरम्मत का काम शुरू कर दिया। टीम ने बिजली की सप्लाई रोककर जले हुए हिस्से को दुरुस्त करने का काम शुरू किया।
यह भी पढ़ें:मुड़िया जैन गांव में मातम: उत्तराखंड में बादल फटने से 12 लोगों की मौत, 6 शव बरामद
यह भी पढ़ें:एमआईटी रामगंगा विहार में 25 सितम्बर को होगा वृहद रोजगार मेला
यह भी पढ़ें:स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद/ब्लाक स्तरीय शिविरों का आयोजन