Advertisment

Moradabad: 175 बाल वैज्ञानिक दिखाएंगे प्रतिभा, 26 जुलाई को जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी

Moradabad: जनपद मुरादाबाद में आगामी 26 जुलाई को विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताजनपद मुरादाबाद में आगामी 26 जुलाई को विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सुबह 8 बजे से लाइनपार स्थित स्वरूपी देवी इंटर कॉलेज में शुरू होगा।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना 

जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडेय ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कुल 175 चयनित छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, जिनमें सत्र 2023-24 के 80 तथा सत्र 2024-25 के 95 विद्यार्थी शामिल हैं। ये सभी बाल वैज्ञानिक विज्ञान, तकनीक और नवाचार से जुड़े मॉडल्स और प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत करेंगे, जो उनकी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को दर्शाएंगे। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। प्रत्येक चयनित छात्र को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खातों में भेजी जा चुकी है, जिससे वे अपने प्रोजेक्ट्स को बेहतर रूप में तैयार कर सकें।

जनपदीय नोडल प्रभारी बबीता मेहरोत्रा ने जानकारी दी कि प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के मॉडल्स का मूल्यांकन करने के लिए राष्ट्रीय नवाचार प्रतिष्ठान (एनआईएफ), अहमदाबाद से दो सदस्यीय विशेषज्ञ टीम भी उपस्थित रहेगी। यह टीम उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स का चयन कर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी। इस प्रतियोगिता में माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग से चयनित छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना एवं नवाचार के प्रति रुचि जागृत करना है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: शिवभक्ति की आड़ में गुंडागर्दी, सपा विधायक इकबाल महमूद का बयान

यह भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में गई बिजली, मुरादाबाद में चीफ इंजीनियर समेत पांच अधिकारी सस्पेंड

यह भी पढ़ें:  श्री बाबा अमरनाथ मानव कल्याण समिति ने किया विशाल भंडारे का आयोजन समाजसेवा और शिव भक्ति का संगम, शिवलिंग बने आकर्षण का केंद्र

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रेमी के शादीशुदा होने का चला पता, युवती ने उसके घर जाकर खाया जहर

Advertisment
Advertisment