/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/gkjhjo-2025-07-21-11-46-38.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताकांवड़ यात्रा को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और संभल से विधायक इकबाल महमूद का बयान सामने आया है, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के नाम पर कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब कर रहे हैं। जगह-जगह तोड़फोड़ और गुंडागर्दी की घटनाएं हो रही हैं।
हम भगवान शिव के भक्तों का सम्मान करते हैं
इकबाल महमूद ने कहा “कांवड़ यात्रा में शिव भक्त कम गुंडे मवाली ज्यादा नजर आ रहे हैं। जिनकी शक्ल से ही गुंडागर्दी झलकती है, उन्हें भक्त नहीं कहा जा सकता। ऐसे लोगों की जगह मंदिर नहीं, जेल होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई करे और कांवड़ यात्रा की गरिमा बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए। सपा विधायक ने स्पष्ट किया कि वह शिवभक्ति या श्रद्धालुओं के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन कुछ लोगों द्वारा यात्रा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। “हम भगवान शिव के भक्तों का सम्मान करते हैं, लेकिन जो लोग डीजे की आड़ में उत्पात मचा रहे हैं, ट्रैफिक बाधित कर रहे हैं और दुकानों व वाहनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वे किसी भी सूरत में भक्त नहीं हो सकते।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के आसार
विधायक के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आने की संभावना है। वहीं स्थानीय प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है और किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें:जामा मस्जिद सर्वे बवाल की मजिस्ट्रियल जांच फिर शुरू, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: आशीष सिंह ताइक्वांडो की इंडिया टीम में शामिल होकर शहर का नाम किया रोशन, 23 जुलाई से मलेशिया में खेलेंगे
यह भी पढ़ें:अमरोहा में स्कूल वैन और पिकअप की भीषण टक्कर, मासूम बच्ची और टीचर की मौत 13 घायल
यह भी पढ़ें:पंद्रह साल पुरानी रंजिश में हमला, कोर्ट के फैसले से पहले किशोरी सहित पांच पर धारदार हथियारों से वार