/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/thana-bhagatpur-2025-07-21-11-07-02.webp)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव चिरोगिया की रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी के शादीशुदा होने की जानकारी मिलने के बाद गुस्से और आहत भावनाओं में आकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवती उसके घर पहुंची और वहीं पर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया।
हाल में ही युवती को पता चला कि युवक शादीशुदा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती की दो साल पहले गंगाधरपुर, ठाकुरद्वारा निवासी युवक से प्रेम विवाह हुआ था। शुरुआत में दोनों के बीच संबंध सामान्य रहे, लेकिन हाल के दिनों में युवती को पता चला कि युवक पहले से ही शादीशुदा है और उसकी पहली पत्नी अभी भी जीवित है। यह सच्चाई सामने आते ही युवती का मानसिक संतुलन बिगड़ गया।
बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर युवती अचानक युवक के घर पहुंची और वहां जमकर हंगामा करने लगी। परिवार के लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और आवेश में आकर अपने पास रखा जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवती की हालत बिगड़ती देख परिवार वाले घबरा गए और उसे पास के अस्पताल लेकर पहुंचे।
यह भी पढ़ें:जामा मस्जिद सर्वे बवाल की मजिस्ट्रियल जांच फिर शुरू, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: आशीष सिंह ताइक्वांडो की इंडिया टीम में शामिल होकर शहर का नाम किया रोशन, 23 जुलाई से मलेशिया में खेलेंगे
यह भी पढ़ें:अमरोहा में स्कूल वैन और पिकअप की भीषण टक्कर, मासूम बच्ची और टीचर की मौत 13 घायल
यह भी पढ़ें:पंद्रह साल पुरानी रंजिश में हमला, कोर्ट के फैसले से पहले किशोरी सहित पांच पर धारदार हथियारों से वार