Advertisment

Moradabad: ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में गई बिजली, मुरादाबाद में चीफ इंजीनियर समेत पांच अधिकारी सस्पेंड

Moradabad: ऊर्जा मंत्री के सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुरादाबाद में अचानक बिजली गुल हो जाना जिम्मेदार अफसरों पर भारी पड़ गया। बिजली विभाग की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए शासन ने बड़ी कार्रवाई की है।

author-image
shivi sharma
police edit

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  ऊर्जा मंत्री के सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुरादाबाद में अचानक बिजली गुल हो जाना जिम्मेदार अफसरों पर भारी पड़ गया। बिजली विभाग की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग के चीफ इंजीनियर समेत पांच अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जैसे ही ऊर्जा मंत्री मंच पर पहुंचे बिजली आपूर्ति ठप हो गई

सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान जैसे ही ऊर्जा मंत्री मंच पर पहुंचे, कुछ ही देर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इस लापरवाही से कार्यक्रम की गरिमा प्रभावित हुई और अधिकारियों पर गाज गिर गई।निलंबित अधिकारियों में मुख्य अभियंता (चीफ इंजीनियर) ए.के. सिंघल, अधीक्षण अभियंता सुनील अग्रवाल, अधिशासी अभियंता प्रिंस गौतम, एसडीओ राणा प्रताप और जेई ललित कुमार का नाम शामिल है। इन सभी को कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम शहर के एक प्रमुख स्थल पर आयोजित किया गया था, जहां तमाम अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद थे। बिजली गुल होते ही अफसरों में अफरा-तफरी मच गई। मंत्री के स्तर से मिली शिकायत के बाद शासन ने तुरंत संज्ञान लिया और सख्त कदम उठाया।

Advertisment

यह मामला अब प्रदेश भर में बिजली विभाग की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े कर रहा है।

यह भी पढ़ें:जामा मस्जिद सर्वे बवाल की मजिस्ट्रियल जांच फिर शुरू, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: आशीष सिंह ताइक्वांडो की इंडिया टीम में शामिल होकर शहर का नाम किया रोशन, 23 जुलाई से मलेशिया में खेलेंगे

Advertisment

यह भी पढ़ें:अमरोहा में स्कूल वैन और पिकअप की भीषण टक्कर, मासूम बच्ची और टीचर की मौत 13 घायल

यह भी पढ़ें:पंद्रह साल पुरानी रंजिश में हमला, कोर्ट के फैसले से पहले किशोरी सहित पांच पर धारदार हथियारों से वार

Advertisment
Advertisment