Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में तमंचे से 18 साल की युवती का अपहरण: 15 सितंबर को लापता हुई थी, SSP के आदेश का FIR दर्ज

Moradabad: पीड़ित पिता ने एसएसपी सतपाल अंतिल से शिकायत की जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आरोपी मनेश कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

author-image
Abdul Wajid
THANA CIVIL LINE

Photograph: (वाईबीएन)

 मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में तमंचे के बल पर युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता ने एसएसपी सतपाल अंतिल से शिकायत की जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आरोपी मनेश कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना भोजपुर इलाके के नेकपुर गांव निवासी युवक की बेटी सिविल लाइंस इलाके के चक्कर की मिलक में अपनी मौसी के घर रहती थी। आरोप है कि, वहीं से 15 सितंबर को मनेश कश्यप तमंचे के बल पर बेटी को उठाकर ले गया। 

एसएसपी सतपाल अंतिल ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए

पीड़ित का आरोप है कि मनेश कश्यप दबंग और बदमाश किस्म का व्यक्ति है। पीड़ित पिता का कहना है कि वह पहले थाने में रिपोर्ट लिखवाने गए थे लेकिन पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की, जिसके बाद उन्होंने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी सतपाल अंतिल ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। आरोपी युवक भी भोजपुर थाना इलाके के गांव नेकपुर का रहने वाला है। 

सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना के अनुसार तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी मनेश कश्यप और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस युवती की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। मनेश कश्यप पर तमंचे के बल पर अपहरण का आरोप है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में ABVP का विरोध: कोचिंग संस्थानों की अनियमितताओं पर DIOS को सौंपा ज्ञापन

Advertisment

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता की रिश्तेदार ने बदले बयान, दुपट्टा खींचने से किया इनकार

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्मार्ट पोल में लगी आग: शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में संयुक्त व्यापार मंडल ने मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन

Advertisment
Advertisment
Advertisment