/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/aTB9t2UmAwbagNZ69eQC.jpg)
लापता युवक Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद,वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र स्थित रहमत नगर गली नंबर 1 से 22 वर्षीय युवक मोहसिन पिछले 17 दिनों से लापता है। बताया जा रहा है कि मोहसिन किसी जरूरी काम से घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। लगातार खोजबीन के बावजूद उसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।
परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद कटघर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मोहसिन की तलाश शुरू कर दी है। मगर इतने दिन बीत जाने के बाद भी युवक की कोई खबर नहीं मिलने से परिवार में बेचैनी और डर का माहौल है।
मेरे बेटे को कुछ हुआ तो मैं मर जाऊंगी
मोहसिन की मां बदहवासी की हालत में हैं और आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। उनका कहना है, "17 दिन हो गए हैं, मेरा बेटा कहां है, कोई बता दो। उसे कुछ हुआ तो मैं कैसे जिऊंगी?" पिता और बहन भी गहरे सदमे में हैं। पूरा परिवार हर गुजरते दिन के साथ उम्मीद और चिंता के बीच झूल रहा है।
परिवार ने शासन-प्रशासन और आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मोहसिन के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस या परिजनों को सूचना दें। वहीं मोहसिन की मां ने मीडिया के माध्यम से अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उनके बेटे की तलाश तेज की जाए और जल्द से जल्द उसे घर वापस लाया जाए।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित
यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए
यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज