Advertisment

Moradabad: बैंक की तिजोरी से उड़ गया 365 ग्राम सोना, दो कर्मचारी शक के घेरे में

Moradabad: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की मझोला स्थित शाखा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तिजोरी से सोना गायब होने की बात सामने आई। गोल्ड लोन के बदले गिरवी रखे गए कुल 365.53 ग्राम सोने के सात पैकेट रहस्यमय तरीके से तिजोरी से गायब हो गए।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की मझोला स्थित शाखा Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की मझोला स्थित शाखा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तिजोरी से सोना गायब होने की बात सामने आई। गोल्ड लोन के बदले गिरवी रखे गए कुल 365.53 ग्राम सोने के सात पैकेट रहस्यमय तरीके से तिजोरी से गायब हो गए। जांच में शक की सुई सीधे दो कर्मचारियों  सूरज सैनी और पवन सैनी  पर जाकर टिक गई।

बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

शाखा के लोकेशन मैनेजर निजाम ने जब तिजोरी की समीक्षा कराई तो पाया कि सात पैकेट गायब हैं। बैंक में जिन ग्राहकों ने सोना गिरवी रखकर लोन लिया था, उन्हीं का यह सोना तिजोरी में सुरक्षित रखा गया था। लेकिन अब वह नदारद है। निजाम ने इस मामले में सूरज सैनी और पवन सैनी को जिम्मेदार ठहराया और मझोला थाने में तहरीर दी। पूछताछ में सूरज ने एक पैकेट चोरी करने की बात भी कुबूल कर ली।

एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच चल रही है। शुरुआती जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे साफ है कि यह लापरवाही नहीं, बल्कि सुनियोजित चोरी का मामला हो सकता है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं इसमें कोई और भी शामिल तो नहीं है। बैंक प्रबंधन भी आंतरिक स्तर पर जांच करवा रहा है। इस घटना के बाद न केवल बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं, बल्कि ग्राहकों में भी बेचैनी का माहौल है।

यह भी पढ़ें:शिवभक्ति की आड़ में गुंडागर्दी, सपा विधायक इकबाल महमूद का बयान

Advertisment

यह भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में गई बिजली, मुरादाबाद में चीफ इंजीनियर समेत पांच अधिकारी सस्पेंड

यह भी पढ़ें: श्री बाबा अमरनाथ मानव कल्याण समिति ने किया विशाल भंडारे का आयोजन समाजसेवा और शिव भक्ति का संगम, शिवलिंग बने आकर्षण का केंद्र

यह भी पढ़ें:प्रेमी के शादीशुदा होने का चला पता, युवती ने उसके घर जाकर खाया जहर

Advertisment

Advertisment
Advertisment