/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/ac-bas-2025-09-05-09-37-23.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद, पीतलनगरी, रामपुर, नजीबाबाद से दिल्ली, देहरादून आगरा समेत अन्य जगहों पर एसी बसों के चलाने के लिए रूट तैयार कर लिया गया है। मुरादाबाद से 15, पीतलनगरी से 10, रामपुर से 7 और नजीबाबाद से पांच एसी बसों का संचालन किया जाएगा।
अब यात्रा करने में नहीं होगी दिक्कत l
इससे यात्रियों को फायदा मिलेगा। अभी तक केवल मुरादाबाद से दिल्ली रूट पर एसी बसों का संचालन किया जाता है। इससे देहरादून, लखनऊ समेत अन्य रूटों पर यात्रियों को परेशानी होती है लेकिन एसी बसों के चलने पर यात्रियों को लाभ मिलेगा।
इन मार्गों पर चलेंगी बसें
रामपुर-देहरादून-रामपुर मार्ग पर तीन, नजीबाबाद-दिल्ली- कोटद्वार मार्ग पर पांच, मुरादाबाद-दिल्ली मार्ग पर दस, मुरादाबाद-देहरादून मार्ग पर दो, मुरादाबाद-आगरा मार्ग पर एक, मुरादाबाद-दिल्ली-लखनऊ मार्ग पर दो, मुरादाबाद- हल्द्वानी-दिल्ली- मार्ग पर चार, मुरादाबाद-लखनऊ मार्ग पर चार, मुरादाबाद-आगरा मार्ग पर दो, रामपुर-लखनऊ-दिल्ली-बरेली मार्ग पर दो, रामपुर-दिल्ली-हल्द्वानी मार्ग पर दो बसें चलेंगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने बताया कि परिक्षेत्र से दिल्ली, देहरादून, आगरा, लखनऊ और हल्द्वानी के रूटों पर 37 एसी बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए शासन से बसों का आवंटन कर दिया गया है। शासन से बसों के मिलने पर संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया
यह भी पढ़ें: मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील
यह भी पढ़ें:पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया