/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/pakbada-thana-2025-09-05-08-29-50.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले एक युवक ने युवती के मोबाइल से निजी डाटा चुराकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती के मोबाइल में उनका निजी डाटा था। जिसमें कुछ वीडियो भी शामिल थी। युवक ने कहा "मोबाइल में जैसी वीडियो है तुम्हारे साथ वैसा करना है" युवती ने उसे कई बार समझने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना। युवती ने उसकी अश्लील डिमांड पूरी नहीं की तो उसने वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता ने थाने में युवक के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
युवक ने धमकी दी और बाद में वीडियो वायरल कर दिया
थाना पाकबड़ा इलाके की रहने वाली युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका मोबाइल खराब हो गया था, जिसे उसने जुलाई 2024 में पास के ही गाँव से आने वाले एक युवक को मोबाइल रिपेयर के लिए दिया था। अगले दिन युवक ने मोबाइल तो लौटा दिया, लेकिन उसमें से युवती का निजी डेटा चुरा लिया।
आरोप है कि युवक ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और दबाव बनाते हुए अश्लील मांग की। युवती ने उसे समझाने की कोशिश की और निजी वीडियो डिलीट करने को कहा, लेकिन युवक ने धमकी दी और बाद में वीडियो वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने से युवती मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गई और काफी समय तक सदमे में रही। बाद में उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस से शिकायत की।
थाना पाकबड़ा थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मैं नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर जाना चाहता था, अरुण ने भी कोई मदद नहीं की; आरोपी भानुप्रताप
यह भी पढ़ें: गंगा में नहाते समय 17 वर्षीय युवक डूबा, तलाश जारी
यह भी पढ़ें:डीएम अनुज सिंह ने स्पाइस लाउंज एंड बार का लाइसेंस सस्पेंड किया; पुलिस ने की थी लाइसेंस सस्पेंड की सिफारिश
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घर पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला; आरोप है कि युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया