/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/ytyyf-2025-09-05-07-45-35.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में गुरुवार को विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर दर्ज प्रगति के अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजनाओं, मनरेगा, कृषि, विद्युत आपूर्ति, गौवंश संरक्षण, एनआरएलएम, लखपति दीदी योजना समेत विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
दोषी संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल समाप्त की जाएं
मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष नाराजगी जताते हुए कहा कि संस्थागत प्रसव की कम रिपोर्टिंग, टीबी मॉनिटरिंग में लापरवाही और आशाओं द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव कराए जाने के मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि दोषी संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल समाप्त की जाएं। जन आरोग्य मेलों में चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर भी उन्होंने कड़ी चेतावनी दी। बिजनौर व अमरोहा से स्वास्थ्य केंद्रों पर मिल रही शिकायतों पर उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। नकली और मिलावटी दवाओं की बिक्री रोकने के लिए जिलाधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, हर जिले में कम से कम एक अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया।
अधोमानक कीटनाशक व खाद बेचने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए
विद्युत विभाग पर शिकायतें मिलने पर मंडलायुक्त ने अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि सभी अभियंता सीयूजी नंबर पर फोन रिसीव कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।बैठक में गौशालाओं, खाद-बीज की उपलब्धता, पंचायत भवनों में जन सेवा केंद्रों के संचालन, कूड़ा और गोबर निस्तारण, राजकीय छात्रावासों की स्थिति, कृषि रसायनों की गुणवत्ता और खाद्य सुरक्षा पर भी चर्चा हुई। अधोमानक कीटनाशक व खाद बेचने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
रामपुर, बिजनौर और बिलासपुर में स्कूल भवनों की खस्ता हालत और निर्माण में अनियमितताओं पर भी मंडलायुक्त ने जांच के आदेश दिए। वहीं, अमरोहा में तालाबों के जीर्णोद्धार हेतु चलाए जा रहे मिशन-500 की सराहना की। बैठक में मुरादाबाद के डीएम अनुज सिंह, रामपुर के डीएम जोगिंदर सिंह, बिजनौर की डीएम जसजीत कौर, अमरोहा की डीएम निधि गुप्ता वत्स, सम्भल के डीएम राजेंद्र पेंसिया सहित मंडलीय व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: मैं नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर जाना चाहता था, अरुण ने भी कोई मदद नहीं की; आरोपी भानुप्रताप
यह भी पढ़ें: गंगा में नहाते समय 17 वर्षीय युवक डूबा, तलाश जारी
यह भी पढ़ें:डीएम अनुज सिंह ने स्पाइस लाउंज एंड बार का लाइसेंस सस्पेंड किया; पुलिस ने की थी लाइसेंस सस्पेंड की सिफारिश
यह भी पढ़ें: प्रेमिका के घर पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला; आरोप है कि युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया