/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/mda-2025-09-04-22-34-47.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता नगर क्षेत्र एवं अधिसूचित क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग एवं अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा सतत प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। उपाध्यक्ष आईएएस अनुभव सिंह के निर्देशानुसार गुरूवार 4 सितम्बर को प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने जोन-3, सबजोन-14, थाना क्षेत्र सम्भल रोड अंतर्गत अवैध फैक्ट्री के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की।
बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के लगभग 700 वर्गमीटर भूमि पर अवैध फैक्ट्री का हो रहा था निर्माण
अभियान के दौरान राशिद की विपक्षी द्वारा बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के लगभग 700 वर्गमीटर भूमि पर अवैध फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा था। विपक्षी द्वारा बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के लगभग 700 वर्गमीटर भूमि पर अवैध फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा था l जिसे प्रवर्तन दस्ते ने नियमानुसार तत्काल प्रभाव से उक्त अवैध फैक्ट्री को सील कर दिया गया।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना विधिवत स्वीकृति के भूमि उपविभाजन, प्लाटिंग अथवा निर्माण कार्य न करें। अन्यथा ध्वस्तीकरण, सीलिंग एवं विधिक कार्यवाही तत्काल प्रभाव से की जाएगी।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने अपील की
उत्तर प्रदेश के विकास प्राधिकरणों हेतु अधिसूचित 'मॉडल भवन निर्माण एवं विकास उपविधि तथा मॉडल जोनिंग रेगुलेशन 2025' के अंतर्गत ही निर्माण कार्य कराया जाए।
अन्यथा ऐसा कोई भी निर्माण अवैध माना जाएगा एवं उसके विरुद्ध विधिसंगत ध्वस्तीकरण, सीलिंग व अन्य कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान भविष्य में भी सख्ती, पारदर्शिता एवं गंभीरता के साथ जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: मैं नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर जाना चाहता था, अरुण ने भी कोई मदद नहीं की; आरोपी भानुप्रताप
यह भी पढ़ें: गंगा में नहाते समय 17 वर्षीय युवक डूबा, तलाश जारी
यह भी पढ़ें:डीएम अनुज सिंह ने स्पाइस लाउंज एंड बार का लाइसेंस सस्पेंड किया; पुलिस ने की थी लाइसेंस सस्पेंड की सिफारिश
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घर पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला; आरोप है कि युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया